कुल्लु: नशा तस्करी के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी. कुल्लू प्रवेश द्वार बजौरा में भुंतर पुलिस की टीम ने नाके के दौरान एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी से 2 किलो 104 ग्राम चरस बरामद हुई है.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी व्यक्ति की पहचान ओमी चंद के रूप में हुई है. पुलिस आरोपी से चरस के काले कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी पूछताछ करने में जुटी हुई है. वहीं, आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है.
ये है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस की टीम जब बजौरा के लक्कड़ बाजार में गश्त पर थी तो उसी दौरान ये आरोपी रास्ते से गुजर रहा था. आरोपी पुलिस को देखकर घबरा गया. युवक को घबराया हुआ देखकर पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से यह चरस बरामद की गई. वहीं, आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: बाहरी राज्यों से घर आ रहे लोगों से CM का आग्रह, RTPCR और होम आइसोलेशन पर दें जोर