कुल्लू: जिला कुल्लू के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari ) के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ( Chief Minister Manohar Lal Khattar) ने मुलाकात की है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बीती शाम को ही अपने निजी दौरे पर कुल्लू पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर नग्गर के समीप ही एक रिसोर्ट में ठहरे हुए हैं. शनिवार को दोनों नेताओं ने आपस में मुलाकात की और करीब 1 घंटे तक मंत्रणा करते रहे.
प्रस्तावित सड़क मार्गों को लेकर हुई चर्चा
इसके बाद केंद्रीय मंत्री अपने परिवार के साथ घूमने के लिए निकल गए. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से हरियाणा के प्रस्तावित सड़क मार्गों (Roadways) को लेकर चर्चा की. उसके बाद मुख्यमंत्री खट्टर अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtag) को निहारने के लिए धुंधी गए, जबकि केंद्रीय मंत्री का काफिला दोपहर के समय मनाली के साथ लगते शनाग गांव की ओर रवाना हुआ.
केंद्रीय मंत्री ने लाहौल घाटी का किया रुख
केंद्रीय मंत्री अपने पांच दिवसीय दौरे पर हिमाचल आए हैं. वह 24 जून को मनाली पहुंचे हैं, जबकि रविवार को उनके वापस लौटने का कार्यक्रम है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लाहौल घाटी (Lahaul Valley) की वादियों का रुख भी किया था और सोलंग नाला (Solang Valley) में भी उन्होंने मनाली की पहाड़ियों का नजारा लिया. वहीं इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी लगातार उनसे मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- विशाल नेहरिया की बढ़ी मुश्किलें! पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, आज रखेंगे अपना पक्ष