ETV Bharat / state

टमाटर पर पड़ी बारिश और ओलावृष्टि की मार, बागवानों की भी बढ़ी चिंता

author img

By

Published : Jul 1, 2019, 9:04 AM IST

Updated : Jul 1, 2019, 11:59 AM IST

सैंज घाटी में हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि के बाद टमाटर की फसल पर इसका प्रतिकूल असर पड़ा है. जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. घाटी के कई इलाकों में रविवार शाम को तेज बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई, ओलावृष्टि से टमाटर के साथ-साथ मटर की फसल भी बरबाद हुई है.

rain and hailstorm in kullu

कुल्लूः सैंज में रविवार शाम को हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि ने खूब तबाही मचाई है. मौसम के बिगड़े मिजाज से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. खेतों में टमाटर, मटर और गोभी की फसलें बरबाद हो गई हैं. बारिश से पेड़ पर लगे सेब और नाशपाती के पौधों पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है. जिससे किसानों और बागवानों की चिंता बढ़ गई है. घाटी के कई इलाकों में रविवार शाम को तेज बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई, जिससे किसानों को ज्यादा नुकसान हुआ है.

rain and hailstorm in kullu
टमाटर पर पड़ी बारिश और ओलावृष्टि की मार

रैला पंचायत के कुंडर, मझाण, मझारना, पाशी, भूपन, शारण, घाटसेरी, मंझग्रां और देहुरीधार पंचायत के तुंग, तल्याहरा, सिंहण सहित शैंशर, शांघड़, सुचेहण, बनोगी, देवगढ़ गोही, दुशाहड़ धाउगी, कनौन और भलाहन पंचायत के गांवों में भारी नुकसान हुआ है.

rain and hailstorm in kullu
टमाटर पर पड़ी बारिश और ओलावृष्टि की मार

ओलावृष्टि से घाटी के इलाके बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. सेब और नाशपाती की बंपर पैदावार की संभावना जता रहे बागवानों के चेहरों की रंगत उड़ गई है. किसानों का मानना है कि ओलावृष्टि से मटर और टमाटर की सारी फसल बरबाद हो गई है. हाल ही में सूखे से किसान बड़ी मुश्किल से उभरे थे.

बागवानों की मानें तो ओलावृष्टि और तेज हवाओं से सेब पर बुरा असर पड़ा है. सैंज घाटी में सेब का काफी अच्छा उत्पादन होता है. इस बार अच्छी सेटिंग होने से बंपर फसल होनी थी. उधर, एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज ने कहा कि राजस्व विभाग को भारी बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं.

कुल्लूः सैंज में रविवार शाम को हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि ने खूब तबाही मचाई है. मौसम के बिगड़े मिजाज से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. खेतों में टमाटर, मटर और गोभी की फसलें बरबाद हो गई हैं. बारिश से पेड़ पर लगे सेब और नाशपाती के पौधों पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है. जिससे किसानों और बागवानों की चिंता बढ़ गई है. घाटी के कई इलाकों में रविवार शाम को तेज बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई, जिससे किसानों को ज्यादा नुकसान हुआ है.

rain and hailstorm in kullu
टमाटर पर पड़ी बारिश और ओलावृष्टि की मार

रैला पंचायत के कुंडर, मझाण, मझारना, पाशी, भूपन, शारण, घाटसेरी, मंझग्रां और देहुरीधार पंचायत के तुंग, तल्याहरा, सिंहण सहित शैंशर, शांघड़, सुचेहण, बनोगी, देवगढ़ गोही, दुशाहड़ धाउगी, कनौन और भलाहन पंचायत के गांवों में भारी नुकसान हुआ है.

rain and hailstorm in kullu
टमाटर पर पड़ी बारिश और ओलावृष्टि की मार

ओलावृष्टि से घाटी के इलाके बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. सेब और नाशपाती की बंपर पैदावार की संभावना जता रहे बागवानों के चेहरों की रंगत उड़ गई है. किसानों का मानना है कि ओलावृष्टि से मटर और टमाटर की सारी फसल बरबाद हो गई है. हाल ही में सूखे से किसान बड़ी मुश्किल से उभरे थे.

बागवानों की मानें तो ओलावृष्टि और तेज हवाओं से सेब पर बुरा असर पड़ा है. सैंज घाटी में सेब का काफी अच्छा उत्पादन होता है. इस बार अच्छी सेटिंग होने से बंपर फसल होनी थी. उधर, एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज ने कहा कि राजस्व विभाग को भारी बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं.

Intro:ओलावृष्टि से टमाटर, मटर की फसल बरबाद
सैंज घाटी में देर शाम मौसम ने अचानक ली करवट, गोभी को भी पहुंचा काफी नुकसान
मटर और टमाटर के पौध ओले से हो गए तहस नहसBody:



जिला कुल्लू के सैंज में रविवार शाम को अचानक भारी बारिश और ओलावृष्टि ने खूब तबाही मचाई। मौसम के बिगड़े मिजाज से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। खेतों में टमाटर, मटर और गोभी की फसलें बरबाद हो गई हैं। पेड़ पर लगे सेब और नाशपाती की फसलों पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है। फसलों को हुए नुकसान ने किसानों और बागवानों को चिंता में डाल दिया है।
घाटी के कई इलाकों में रविवार शाम को तेज बारिश के साथ भयानक ओलावृष्टि हुई, जिससे अधिक नुकसान हुआ है। रैला पंचायत के कुंडर, मझाण, मझारना, पाशी, भूपन, शारण, घाटसेरी, मंझग्रां और देहुरीधार पंचायत के तुंग, तल्याहरा, सिंहण सहित शैंशर, शांघड़, सुचेहण, बनोगी, देवगढ़ गोही, दुशाहड़ धाउगी, कनौन और भलाहन पंचायत के कई गांव में भारी नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि से घाटी के इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। सेब और नाशपाती की बंपर पैदावार की संभावना जता रहे बागवानों के चेहरों की रंगत उड़ गई है। किसान रोशन लाल, आलम चंद, मेहर सिंह, मनोहर लाल, ध्यान सिंह तथा मनी राम ने बताया कि ओलावृष्टि से मटर और टमाटर की सारी फसल बरबाद हो गई है। हाल ही में सूखे से किसान बड़ी मुश्किल से उभरे थे। दिन-रात खेत में सिंचाई कर फसल तैयार की थी। लेकिन ओलावृष्टि ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। मटर और टमाटर के पौध ओले से तहस नहस हो गए। बागवान राम दास, किशोरी लाल, मान चंद, प्रेम सिंह, मंगल चंद ने कहा कि ओलावृष्टि और तेज हवाओं से सेब पर बुरा असर पड़ा है। बता दें कि सैंज घाटी में सेब का काफी अच्छा उत्पादन होता है। इस बार अच्छी सेटिंग होने से बंपर फसल होनी थी। रैला पंचायत के उप प्रधान बालमुकुंद, वार्ड सदस्य मनोरमा देवी और चमन लाल ने प्रशासन से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए उचित मुआवजा देने की मांग की है।
Conclusion:उधर, एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज ने कहा कि राजस्व विभाग को भारी बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।
Last Updated : Jul 1, 2019, 11:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.