कुल्लूः गोविंद सिंह ठाकुर कुल्लू के परिधि गृह में मंगलवार को जिला अधिकारियों के साथ विभिन्न विकासात्मक योजनाओं और निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. मंत्री गोविंद ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान समस्या ना हो इसके लिए लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को अखाड़ा और भुंतर वैली पुलों को जल्द से जल्द बहाल करने के निर्देश दिए.
उन्होंने वन विभाग और लोक निर्माण विभाग से कहा कि प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल बिजली महादेव को हर हालत में सड़क सुविधा से जोड़ा जाना चाहिए.राजकीय डिग्री महाविद्यालय कुल्लू के आठ खण्डों का निर्माण कार्य तेजी पर है. उन्होंने कॉलेज के लिए इण्डोर स्टेडियम के निर्माण के लिए जल्द से जमीन को अंतिम रूप देने के लिए भी विभाग को निर्देश दिए.
ढालपुर मैदान के वैभव को बनाए रखने के लिए मंत्री ने कहा कि किसी प्रकार का निर्माण और अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मोहल में जैव विविधता पार्क का निर्माण 1.50 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा और इसके लिए सैद्धांतिक मंजूरी प्राप्त हो चुकी है. वन मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि रूटीन के कार्यों से हटकर कुछ नया सोचने की आवश्यकता है. अभियंताओं को नई परियोजनाएं मंजूरी के लिए तैयार करनी चाहिए जिससे क्षेत्र में विकास नजर आए. उन्होंने कहा कि मनाली क्षेत्र की ग्रामीण सड़कों को दुरूस्त किया जाए क्योंकि लगभग सभी जगहों पर बड़ी संख्या में पर्यटन भ्रमण के लिए आते हैं.
मनाली में लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह के आस-पास सात बीघा भूमि है जिस पर बहुद्देशीय भवन को विकसित करने के लिए विभाग को प्राक्कलन तैयार करने को कहा. उन्होंने कहा कि इस स्थल पर कम से कम चार सौ वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जानी चाहिए. निर्मित होने वाले सभी सरकारी भवनों में अधिक से अधिक वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था करने को प्राथमिकता दी जानी चाहिए.
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि वन विभाग सभी ग्राम पंचायतों में पार्किंग के लिए जगह उपलब्ध करवाए ताकि लोग वाहनों को सड़क किनारे खड़ा न करे. उन्होंने कहा कि कैम्पा के तहत हिमाचल प्रदेश को केन्द्र से 1660 करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त हुई है और इससे सूबे में अनेक निर्माण और विकास कार्य किए जाएंगे. मनाली की सड़कों में ब्लैक स्पॉट का पता लगाकर शीघ्र इन्हें दुरूस्त करें, धन की कोई कमी नहीं है.