ETV Bharat / state

स्वर्ण जयंती फैशन शो में दिखेंगे कुल्लू के पारम्परिक परिधान, ऊनी साढ़ी पर दिखेगी कुल्लवी कढ़ाई - Kullu latest news

अप्रैल माह में आयोजित की जाने वाली पीपल जात्रा मेले की एक संध्या पूरी तरह से स्वर्ण जयंती फैशन-शो के लिए समर्पित होगी. इस फैशन-शो में जिला के पारम्परिक परिधान व आभूषणों के साथ आधुनिक फैशन का प्रदर्शन किया जाएगा. सहायक आयुक्त एसपी जसवाल ने कहा कि फैशन शो में 50-60 साल पहले उपयोग में लाए जाने वाले परिधानों व आभूषणों का प्रदर्शन करने के लिए जिला के सुदूर गांवों से सम्पर्क किया जा रहा है.

Golden Jubilee fashion show
फोटो
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 2:47 PM IST

कुल्लूः अप्रैल माह में आयोजित की जाने वाली पीपल जात्रा मेले की एक संध्या पूरी तरह से स्वर्ण जयंती फैशन-शो के लिए समर्पित होगी. फैशन-शो में जिला के पारम्परिक परिधान व आभूषणों के साथ आधुनिक फैशन का प्रदर्शन किया जाएगा ताकि युवा पीढ़ी पुराने पहनावे व गहने-जेवरात के बारे में जान सकें.

'जिला तब और अब' थीम पर आधारित फैशन संध्या निश्चित तौर पर दर्शकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगी. उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने फैशन शो के सफल आयोजन का जिम्मा सहायक आयुक्त एसपी जसवाल को सौंपा है. इसी आयोजन को लेकर वीरवार को बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें समिति के सदस्योें के साथ विचार-विमर्श किया गया.

सालों पहले उपयोग किए आभूषणों का करेंगे प्रदर्शन

जसवाल ने कहा कि फैशन शो में 50-60 साल पहले उपयोग में लाए जाने वाले परिधानों व आभूषणों का प्रदर्शन करने के लिए जिला के सुदूर गांवों से सम्पर्क किया जा रहा है, जिनमें मलाणा की पुरातन संस्कृति को विशेष तौर पर दर्शाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि समिति में खण्ड विकास अधिकारियों, गैर सरकारी सदस्यों व अन्य हितधारकों को भी शामिल किया जाएगा.

ऊनी साढ़ी पर होगी कुल्लवी कढ़ाई

स्वर्णिम फैशन शो को एक मैगा इंवेट बनाने के लिए समिति के समस्त सदस्यों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है और सभी सदस्य अभी से तैयारियों में जुट जाएंगे. उन्होंने कहा कि फैशन-शो का उद्देश्य जिला के समृद्ध परिधानों को मशहूर करना है, ताकि यहां के बुनकरों खास तौर पर महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की मांग और बिक्री बढ़े. उन्होंने कहा कि फैशन-शो में माॅडल कुल्लवी साढ़ी में नजर आएंगी और ऊनी साढ़ी में पूरी तरह से कुल्लवी कढ़ाई देखने को मिलेगी. यह पहली बार होगा जब कुल्लवी साढ़ी बाजार में उतारी जाएगी.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में 9वीं से 12वीं तक सेमेस्टर सिस्टम लागू करने जा रहा है बोर्ड, बच्चों के बस्तों का बोझ होगा काम

कुल्लूः अप्रैल माह में आयोजित की जाने वाली पीपल जात्रा मेले की एक संध्या पूरी तरह से स्वर्ण जयंती फैशन-शो के लिए समर्पित होगी. फैशन-शो में जिला के पारम्परिक परिधान व आभूषणों के साथ आधुनिक फैशन का प्रदर्शन किया जाएगा ताकि युवा पीढ़ी पुराने पहनावे व गहने-जेवरात के बारे में जान सकें.

'जिला तब और अब' थीम पर आधारित फैशन संध्या निश्चित तौर पर दर्शकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगी. उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने फैशन शो के सफल आयोजन का जिम्मा सहायक आयुक्त एसपी जसवाल को सौंपा है. इसी आयोजन को लेकर वीरवार को बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें समिति के सदस्योें के साथ विचार-विमर्श किया गया.

सालों पहले उपयोग किए आभूषणों का करेंगे प्रदर्शन

जसवाल ने कहा कि फैशन शो में 50-60 साल पहले उपयोग में लाए जाने वाले परिधानों व आभूषणों का प्रदर्शन करने के लिए जिला के सुदूर गांवों से सम्पर्क किया जा रहा है, जिनमें मलाणा की पुरातन संस्कृति को विशेष तौर पर दर्शाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि समिति में खण्ड विकास अधिकारियों, गैर सरकारी सदस्यों व अन्य हितधारकों को भी शामिल किया जाएगा.

ऊनी साढ़ी पर होगी कुल्लवी कढ़ाई

स्वर्णिम फैशन शो को एक मैगा इंवेट बनाने के लिए समिति के समस्त सदस्यों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है और सभी सदस्य अभी से तैयारियों में जुट जाएंगे. उन्होंने कहा कि फैशन-शो का उद्देश्य जिला के समृद्ध परिधानों को मशहूर करना है, ताकि यहां के बुनकरों खास तौर पर महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की मांग और बिक्री बढ़े. उन्होंने कहा कि फैशन-शो में माॅडल कुल्लवी साढ़ी में नजर आएंगी और ऊनी साढ़ी में पूरी तरह से कुल्लवी कढ़ाई देखने को मिलेगी. यह पहली बार होगा जब कुल्लवी साढ़ी बाजार में उतारी जाएगी.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में 9वीं से 12वीं तक सेमेस्टर सिस्टम लागू करने जा रहा है बोर्ड, बच्चों के बस्तों का बोझ होगा काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.