कुल्लू: जिला कुल्लू में ब्यास नदी के किनारे आधा दर्जन से अधिक लड़कियां की आपस में लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़कियां आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा कर रही हैं. वीडियो में आसापास कई और लोग भी दिख रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर लड़कियों की लड़ाई का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. कुछ दिन पहले भी लड़कियों की लड़ाई का एक वीडियो वायरल हुआ था. वहीं, एक बार फिर से इसी तरह का दूसरा वीडियो भी वायरल हुआ है.
कारणों का नहीं चला पता
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि लड़कियां किस बात को लेकर लड़ रही हैं. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति उन्हें रोकने की भी कोशिश कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी लड़कियां आपस में झगड़ा करती रहीं.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
वहीं, इस मामले में कुल्लू एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. कुछ लड़कियों ने शराब पी हुई थी. पुलिस ने इस मामले में जुर्माना भी किया है. पुलिस ने लड़कियों को उनके अभिभावकों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें- ग्राउंड रिपोर्ट: हिमाचल में सिंचाई परियोजनाओं की खुली पोल, राजकूल की हालत दयनीय
ये भी पढ़ेंः बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में विपक्ष ने किया हंगामा, निलंबन वापस लेने की मांग पर सदन से किया वॉकआउट