कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते हामटा पास की ओर घूमने गए एक दल में से युवती नाले में गिर गई है. जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक दल हामटा पास से जालौरा जलप्रपात की ओर ट्रैकिंग के लिए निकला था. दल में 7 लोग मौजूद थे. जिनमें से एक युवती ट्रैकिंग के दौरान नाले में जा गिरी है.
युवती की पहचान आस्था कटोच पुत्री नागेश कटोच निवासी निथर जिला कुल्लू के रूप में हुई है. घटना के घटते ही ट्रैकिंग पर आए अन्य लोगों ने पुलिस को सुचित किया. जिसके बाद पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. अन्य साथियों का कहना है कि आस्था अचानक पानी में गिर गई और पानी का बहाव तेज होने के कारण बह गई. पुलिस और रेस्क्यू टीम इलाके में युवती की तलाशी में लगी हुई है.
वहीं, दल में शामिल एक युवक भी घायल हुआ है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पानी में बही युवती की तलाश जारी है. उन्होंने बताया कि दल में वरुण पुत्र रमेश चंद निवासी रोहड़ू शिमला (उम्र 35), दीया ठाकुर पुत्री भीम सिंह निवासी रोहड़ू (उम्र 23), रोहित पुत्र सरदार सिंह निवासी जुब्बल, शिमला (उम्र 29), पैरिश निवासी न्यू मुंबई (उम्र 33), वीरेंद्र पुत्र विजय सिंह निवासी शिमला (उम्र 30), अन्नू ठाकुर पुत्र चुन्नी लाल निवासी कुसुम्पति शिमला (उम्र 31) भी शामिल थे.
ये भी पढ़ें: बारिश का कहर! धर्मशाला में देखते ही देखते पानी की तेज धार में बह गईं गाड़ियां