मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में आने वाले कुछ दिनों में सेब का सीजन शुरू होने जा रहा हैं. ऐेसे में सेब सीजन को लेकर दूसरे राज्यों और शहरों से मजदूरों और व्यापारीयों ने घाटी का रूख करना शुरू कर दिया है. साथ ही प्रशासन ने भी कोरोना काल के दौरान सेब सीजन को लेकर अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके चलते बाहर से आ रहे मजदूरों को 14 दिन क्वारंटाइन करने के बाद ही काम करने की अनुमति दी जा रही है.
एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में घाटी में सेब का सीजन शुरू होने जा रहा है. ऐसे में सेब सीजन को लेकर दूसरे राज्यों के मजदूरों भी घाटी की ओर आ रहे हैं. इन मजदूरों के लिए प्रशासन की ओर से स्थानिय क्वारंटाइन की व्यवस्था की गई है.
रमन घरसंगी ने कहा कि किसी बागवान के बाहर से मजदूरों को घाटी में लेकर आने पर इसकी जानकारी प्रशासन को देनी होगी. उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते बाहर से आने वाले मजदूरों को पहले क्वांटाइन में रहना होगा. इस दौरान उनकी मेडिकल जांच भी की जाएगी. इस दौरान मजदूरों की कोरोना की रिपोर्ट नेगिटिव आने पर ही उन्हें काम करने अनुमति दी जाएगी.
एसडीएम मनाली ने कहा कि जिन बागवानों के पास मजदूरों को क्वारंटाइन में रखने की जगह नहीं है. उनके लिए भी प्रशासन की ओर से पूरे इंतजाम किए गए हैं. इसलिए ही क्वांरटाइन सेंटर स्थापित किए गए हैं. बाहर से आने वाले भी मजदूरों को इन क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना के 58 नए मामले आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 2564