कुल्लूः जिला कुल्लू में सब्जियों के मनमाने दाम पर रोक लगाने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सख्त हो गया है. विभाग के अधिकारी लगातार शहर की दुकानों में दबिश दे रहे हैं और तय दाम से अधिक पैसे वसूलने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जा रही है.
वहीं, इस दौरान मुनाफाखोरी पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर, सब्जी मंडी अखड़ा बाजार में भी दबिश दी. इस दौरान दुकानदारों के पास बिल, दुकानों पर रेट लिस्ट न लगाने व अधिक मूल्य वसूलने पर कार्रवाई की गई.
ग्राहकों से निर्धारित मूल्य से अधिक रुपए वसूलने और रेट लिस्ट लगाने के मामले में खाद्य आपूर्ति विभाग ने 605 किलोग्राम सब्जी व 9 दर्जन केले जब्त किए हैं. कोरोना वायरस के चलते लोगों को प्रशासन की ओर से निर्धारित मूल्यों पर ही दुकानों में सामान उपलब्ध हो.
इसके लिए जिला एवं खाद्य आपूर्ति विभाग लगातार निगरानी कर रहा है विभाग के अधिकारियों ने दुकानदारों को भी निर्देश दिए हैं कि वे अपनी रेट लिस्ट दुकानों में रखें और ग्राहकों से अधिक मूल्य न वसूले जाए ऐसे में अगर कोई दुकानदार तय मूल्य से अधिक दाम वसूलता है, तो उस पर विभागीय कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.
वहीं, जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर सामान उपलब्ध करवाने के लिए विभाग प्रयासरत है. कर्फ्यू की स्थिति में ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी ना हो उसके लिए विभाग लगातार दुकानों पर निगरानी रख रहा है.
पढ़ेंः कोरोना के खिलाफ 40 ने जीती जंग, अस्पताल से मिली छुट्टी