ETV Bharat / state

मौसम ने बदली करवट, रोहतांग समेत ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात - fresh snowfall

शुक्रवार को रोहतांग की ऊंची चोटियों समेत लाहौल व कुल्लू की 15 हजार फीट ऊंची समस्त चोटियों में ताजा बर्फ के फाहे गिरे हैं. वहीं, मनाली में बारिश हुई है, जिससे तापमान में कमी आई है.

fresh snowfall in rohtang
author img

By

Published : Jul 20, 2019, 6:02 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू व लाहौल घाटी में मौसम ने करवट बदल ली है. शुक्रवार को रोहतांग की ऊंची चोटियों समेत लाहौल व कुल्लू की 15 हजार फीट ऊंची समस्त चोटियों में ताजा बर्फ के फाहे गिरे हैं. वहीं, मनाली में बारिश हुई है, जिससे तापमान में कमी आई है.

fresh snowfall in rohtang
रोहतांग में हुआ ताजा हिमपात

बता दें कि बारिश से घाटी के किसानों-बागवानों ने खुशी जाहिर की है. समूची घाटी का मौसम सुहावना हो गया है. रोहतांग की ऊंची चोटियों के साथ मनाली की ऊंची चोटी मकरवे, शिकरवे, सेवन सिस्टर पीक, मनाली पीक, लद्दाखी पीक, हनुमान टिब्बा, देउ टिब्बा व मांगना कोट में बर्फ की परत बिछी है.

fresh snowfall in rohtang
रोहतांग में हुआ ताजा हिमपात

लाहौल की ऊंची चोटियों छोटा व बड़ा शीघरी ग्लेशियर, चंद्रताल की चोटियों, शिंकुला व बारालाचा की पहाड़ियों समेत समस्त ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिरे हैं.

ये भी पढे़ं-DC हमीरपुर ने चौगान मैदान की मांगी रिपोर्ट, 1 हफ्ते में ग्राउंड मैनेजमेंट कमेटी गठन करने के दिए आदेश

कुल्लू: जिला कुल्लू व लाहौल घाटी में मौसम ने करवट बदल ली है. शुक्रवार को रोहतांग की ऊंची चोटियों समेत लाहौल व कुल्लू की 15 हजार फीट ऊंची समस्त चोटियों में ताजा बर्फ के फाहे गिरे हैं. वहीं, मनाली में बारिश हुई है, जिससे तापमान में कमी आई है.

fresh snowfall in rohtang
रोहतांग में हुआ ताजा हिमपात

बता दें कि बारिश से घाटी के किसानों-बागवानों ने खुशी जाहिर की है. समूची घाटी का मौसम सुहावना हो गया है. रोहतांग की ऊंची चोटियों के साथ मनाली की ऊंची चोटी मकरवे, शिकरवे, सेवन सिस्टर पीक, मनाली पीक, लद्दाखी पीक, हनुमान टिब्बा, देउ टिब्बा व मांगना कोट में बर्फ की परत बिछी है.

fresh snowfall in rohtang
रोहतांग में हुआ ताजा हिमपात

लाहौल की ऊंची चोटियों छोटा व बड़ा शीघरी ग्लेशियर, चंद्रताल की चोटियों, शिंकुला व बारालाचा की पहाड़ियों समेत समस्त ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिरे हैं.

ये भी पढे़ं-DC हमीरपुर ने चौगान मैदान की मांगी रिपोर्ट, 1 हफ्ते में ग्राउंड मैनेजमेंट कमेटी गठन करने के दिए आदेश

Intro:कुल्लू
रोहतांग व ऊंची चोटियों पर हुआ ताज़ा हिमपातBody:
जिला कुल्लू व लाहुल घाटी में मौसम ने करवट बदल ली है। शुक्रवार को रोहतांग की ऊंची चोटियों सहित लाहुल व कुल्लू की 15 हजार फीट ऊंची समस्त चोटियों में ताजा बर्फ के फाहे गिरे हैं। लाहुल घाटी के साथ मनाली में बारिश होने से तापमान में कमी आई है। बारिश से घाटी के किसानों-बागवानों ने खुशी जाहिर की है। समूची घाटी का मौसम सुहावना हो गया है। वही, रोहतांग की ऊंची चोटियों के साथ मनाली की ऊंची चोटी मकरवे, शिकरवे, सेवन सिस्टर पीक, मनाली पीक, लद्दाखी पीक, हनुमान टिब्बा, देउ टिब्बा, मांगना कोट में बर्फ की परत बिछी है। लाहुल की ऊंची चोटियों छोटा व बड़ा शीघरी ग्लेशियर, चंद्रताल की चोटियों, शिंकुला व बारालाचा की पहाड़ियों सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिरे है। Conclusion:हालांकि मनाली व लाहुल घाटी में सुबह से बारिश हो रही है लेकिन अभी तक लाहुल स्पीति सहित लेह मार्ग पर वाहनो की आवाजाही शुचारु है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.