ETV Bharat / state

बर्फ से लकदक हुए पहाड़, रोहतांग में 5 फीट तो कोकसर में ढाई फीट ताजा बर्फबारी

रोहतांग में पांच फिट कोकसर में ढाई फिट मढ़ी में दो फिट सोलंगनाला और गुलाबा में एक फिट के करीब हुई ताजा बर्फबारी. मनाली के उपरी क्षेत्रों में बिजली सेवा प्रभावित हो गई और सड़कें बंद होने के कारण घरों में कैद हुए लोग.

fresh snowfall in himachal
fresh snowfall in himachal
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 5:31 PM IST

मनालीः पर्यटन नगरी मनाली के आस-पास के क्षेत्रों में और जिला लाहौल स्पीति में बुधवार से हो रही बर्फबारी से घाटी के बाशिदों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. घाटी में हो रही बर्फबारी अब घाटी के बाशिदों के लिए आफत बन कर बरस रही है.

मनाली में बुधावार से खराब मौसम के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. विश्व विख्यात रोहतांग दर्रा पर अब तक पांच फिट के करीब ताजा बर्फबारी हुई है. इसके अलावा मढ़ी में दो फिट, गुलाबा और सोलंगनाला में एक फिट के करीब बर्फबारी हो चुकी है.

वीडियो.

मनाली के उपरी क्षेत्रों में बिजली सेवा ठप और सड़कें बंद हो गई हैं और घाटी के लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं. वहीं, बात करें जिला लाहौल स्पीति की तो कोकसर में ढाई फिट के करीब ताजा बर्फबारी हुई है. रोहतांद दर्रे पर भारी बर्फबारी होने से जिला लाहौल स्पीती का देश दुनिया से संपर्क कट गया है. बर्फबारी से पर्यटन कारोबार से जुड़े कारोबारी और मनाली घूमने आए पर्यटक काफी खुश हैं.

मनाली घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि मनाली घूमने और बर्फ देखने के लिए मनाली आए हैं और उनका बर्फ देखने का सपना पूरा हो गया है. पर्यटकों का कहना है कि उन्होंने कभी पहले बर्फ नहीं देखी है और मनाली आकर काफी खुश हैं. पर्यटकों का कहना है कि बर्फ के बीच खूब मस्ती कर रहे हैं, लेकिन साथ ही दिक्क्तों का भी सामना करना पड़ रहा है.

मनालीः पर्यटन नगरी मनाली के आस-पास के क्षेत्रों में और जिला लाहौल स्पीति में बुधवार से हो रही बर्फबारी से घाटी के बाशिदों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. घाटी में हो रही बर्फबारी अब घाटी के बाशिदों के लिए आफत बन कर बरस रही है.

मनाली में बुधावार से खराब मौसम के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. विश्व विख्यात रोहतांग दर्रा पर अब तक पांच फिट के करीब ताजा बर्फबारी हुई है. इसके अलावा मढ़ी में दो फिट, गुलाबा और सोलंगनाला में एक फिट के करीब बर्फबारी हो चुकी है.

वीडियो.

मनाली के उपरी क्षेत्रों में बिजली सेवा ठप और सड़कें बंद हो गई हैं और घाटी के लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं. वहीं, बात करें जिला लाहौल स्पीति की तो कोकसर में ढाई फिट के करीब ताजा बर्फबारी हुई है. रोहतांद दर्रे पर भारी बर्फबारी होने से जिला लाहौल स्पीती का देश दुनिया से संपर्क कट गया है. बर्फबारी से पर्यटन कारोबार से जुड़े कारोबारी और मनाली घूमने आए पर्यटक काफी खुश हैं.

मनाली घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि मनाली घूमने और बर्फ देखने के लिए मनाली आए हैं और उनका बर्फ देखने का सपना पूरा हो गया है. पर्यटकों का कहना है कि उन्होंने कभी पहले बर्फ नहीं देखी है और मनाली आकर काफी खुश हैं. पर्यटकों का कहना है कि बर्फ के बीच खूब मस्ती कर रहे हैं, लेकिन साथ ही दिक्क्तों का भी सामना करना पड़ रहा है.

Intro:लोकेशन मनाली

मनाली में बिते कल से जमकर हो रही बर्फबारी से घाटी के लोगों की बढ़ी दिक्कतें।

पिछले कल से मनाली व जिला लहौल स्पीती में जमकर हो रही भारी बर्फबारी ।

मनाली में पांच फिट कोकसर में ढाई फिट मढ़ी में दो फिट सोलंगनाला और गुलाबा में एक फिट के करीब हुई ताजा बर्फबारी ।Body:एंकर:-पर्यटन नगरी मनाली के आस पास के क्षेत्रों व जिला लाहौल स्पीती में बीते कल से हो रही बर्फबारी से घाटी के बाशिदों का जनजीवन अस्त वयस्त हो गया है । घाटी में हो रही बर्फबारी अब घाटी के बाशिदों के लिए हाफत बन कर बरस रही है । बात करें यदि बर्फबारी से हो रही दिक्कतों की तो एक तरफ जंहा मनाली में बीते कल से खराब चल रहे मौसम के कारण मनाली का तापमान में भी माईन्स में चला गया है । जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है । बात करें यदि मनाली की तो मनाली के आस पास के क्षेत्रों में बीते कल से जमकर बर्फबारी हो रही है विश्व विख्यात रोहतांग दर्रा पर अब तक पांच फिट के करीब ताजा बर्फबारी हुई है इसके अलावा मढ़ी दो फिट के करीब, गुलाबा और सोलंगनाला में एक फिट के करीब बर्फबारी हो चुकी है । मनाली के आस पास के क्षेत्रों में हो रही भारी बर्फबारी से घाटी के लोगों को भी खासी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। मनाली के उपरी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सड़के बंद हो गयी है और घाटी के लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं । वंही बात करें जिला लाहौल स्पीती की तो जिला लाहौल् स्पीती के कोकसर में अब तक ढाई फिट के करीब ताजा बर्फबारी हुई है और घाटी के लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं । रोहतांद दर्रे पर भारी बर्फबारी होने से जिला लाहौल स्पीती का देश दुनिया से सम्पर्क कट गया है । वंही दुसरी और बर्फबारी से पर्यटन कारोबार से जुड़े कारोबारी और मनाली घूमने आये पर्यटक कफी प्रसन्न है मनाली घूमने आये पर्यटकों का कहना है कि व मनाली घूमने और बर्फ के दीदार के लिए मनाली आए है और उनका बर्फ दिखने का सपना पूरा हो गया है । पर्यटकों का कहना है कि उन्होने कभी पहले बर्फ नही देखी है और मनाली आकर व काफी खुश है क्योंकि उनके बर्फ देखने का सपना मनाली आकर पूरा हुआ है । पर्यटकों का कहना है कि बर्फ के बीच खूब मस्ती कर रहे हैं लेकिन खासी दिक्क्तों का भी सामना करना पड़ रहा है । पर्यटकों का कहना है कि सड़क पर बर्फ होने के चलते है उन्हें अपने वाहन चलाने में खासी दिक्क्तों का सामना ।

बाइट:- मनु प्रीती,पर्यटक ।

रिपोर्ट- सचिन शर्मा, मनाली।

9418711004 Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.