कुल्लू: लंबे समय से क्षतिग्रस्त भूतनाथ पुल की मरम्मत करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने फ्रांस की कंपनी के साथ करार किया है. भूतनाथ पुल की मरम्मत के लिए फ्रांस की फ्रेसिनेट कंपनी ने करीब 150 पन्नों का एग्रीमेंट साइन किया है. कंपनी के साथ हुए विभाग के समझौते है बाद अब कंपनी दिसंबर माह में पुल को बनाने का कार्य यहां शुरू करेगी.
बता दें कि पुल की मरम्मत कार्य पूरी तरह से 2020 मई को संपन्न होगा और उसके बाद ही यहां भूतनाथ पुल के ऊपर से वाहनों की आवाजाही शुरू होगी. यानि अभी कुल्लूवासियों को करीब सात माह का इंतजार करना होगा. उसके बाद ही लोग इस पुल का लाभ ले सकेंगे. सोमवार को फ्रेसिनेट कंपनी के बिजनेस यूनिट हेड तनुष शर्मा ने बताया कि सोमवार को उन्होंने विभाग के साथ एग्रीमेंट साइन किया है.
अप्रैल तक चलेगा मरम्मती का कार्य
उन्होंने बताया कि दिसंबर में पुल की मरम्मत कार्य शुरू होगा, जो कि अप्रैल माह तक पुल को बनाने का कार्य पूरा होगा. तनुष शर्मा की मानें तो पुल का कार्य जब शुरू होगा. इस दौरान यहां मौके पर कंपनी के नेशनल स्तर के इंजीनियर मौके पर उपस्थित रहेंगे. जो कि हर एक चीज का बारीकी से ध्यान रखते हुए कार्य करेंगे. कंपनी की ओर से अभी भूतनाथ पुल की ड्रॉइंग तैयार की जा रही है. जो प्रदेश सरकार से पास होते ही पुल की मरम्मत का कार्य तुरंत शुरू कर दिया जाएगा.
पुल की मरम्मत के लिए 2 करोड़ 68 लाख 80 हजार रुपये की धनराशि
बता दें कि करीब 9 करोड़ की लागत से तैयार भूतनाथ पुल की मरम्मत के लिए 2 करोड़ 68 लाख 80 हजार रुपये की धनराशि खर्च हो रही है. लोक निर्माण विभाग को हमेशा सबसे पहले यहां भूतनाथ पुल का कार्य शीघ्र शुरू न होने पर हमेशा खरीखोटी सुननी पड़ी है. इस कार्य में कंपनी के तीन इंजीनियर समेत 15 टेक्निकल अधिकारी और कर्मचारी कार्य करेंगे.
ये भी पढ़ें: मनाली में खुले में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई, नगर परिषद ने शेयर किया नंबर
वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता एसके धीमान का कहना है कि फ्रेसिनेट फ्रांस की कंपनी के साथ सोमवार को एग्रीमेंट साइन हो चुका है. उन्होंने कहा कि मई तक पुल पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही के लिए तैयार हो जाएगा. इस पुल के मरम्मत के लिए दो करोड़ 68 लाख की धनराशि खर्च हो रही है.
ये भी पढ़ें: मंडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए MoU को मंजूरी, कैबिनेट ने लिए कई फैसले