ETV Bharat / state

क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में अब होगा मुफ्त इलाज, CPS सुंदर ठाकुर ने किया मुफ्त दवाई दुकानों का शुभारंभ - free medicine shops in Kullu

कुल्लू जिला के क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में मरीजों का अब मुफ्त इलाज होगा. मरीजों को अस्पताल परिसर में ही मुफ्त दवाइयां मिलेंगी, जिससे निजी दवाई दुकानों के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेगे. सीपीएस सुंदर ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में जन औषधि, सरकारी दवाई की दुकान व सिविल सप्लाई की दवाइयों की दुकानों का शुभारंभ किया.

CPS Sundar Thakur inaugurated free medicine shops
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में CPS सुंदर ठाकुर ने किया मुफ्त दवाई दुकानों का शुभारंभ
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 3:51 PM IST

क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में अब होगा मुफ्त इलाज

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में मरीजों को अब मुफ्त दवाइयां मिलेंगी. अब मरीजों को दवाइयों के लिए अस्पताल के बाहर निजी दुकानों का रुख नहीं करना पड़ेगा. बल्कि अब से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में हर मरीज का इलाज शतप्रतिशत मुफ्त होगा. बुधवार को सीपीएस सुंदर ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में जन औषधि, सरकारी दवाई की दुकान व सिविल सप्लाई की दवाइयों की दुकानों का शुभारंभ किया. बता दें कि यह दवाई की दुकानें सरकारी अस्पताल कुल्लू के मुख्य द्वार पर ही खोली गई हैं. इसके साथ ही सीपीएस सुंदर ठाकुर ने डॉक्टरों को आदेश दिए गए हैं कि निजी क्लीनिकों के लिए दवाई न लिखें और न ही दवाई लेने मरीजों को बाहर भेजें.

'डॉक्टरों की कमी पर सुंदर ठाकुर ने किए थे धरने-प्रदर्शन': गौरतलब है कि जब सुंदर सिंह ठाकुर विपक्ष में विधायक थे तो उन्होंने जनता के साथ मिलकर कई दिनों तक अस्पताल में धरने-प्रदर्शन किए थे. यह प्रदर्शन डॉक्टरों की कमी व अव्यवस्था को लेकर किए गए थे. उस समय सुंदर सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया था कि मिलीभगत के कारण मुफ्त दवाइयों की दुकानें अस्पताल के अंदर एक कौने में रखी गई थी, जहां मरीज पहुंच ही नहीं पाता है और डॉक्टरों के निजी दवाई विक्रेताओं के साथ कमीशन फिक्स हैं, इसलिए डॉक्टर भी सारी दवाइयां बाहर को ही लिखते हैं. अब सरकार बनते ही सीपीएस सुंदर सिंह ने पहले अस्पताल में डॉक्टरों की समस्या का हल किया और अब दवाई की दुकानें भी अस्पताल के मुख्य द्वार पर लाई गई हैं.

'200 की दवाइयां 25 रुपये में मिलेंगी': सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा कि अस्पताल परिसर में मुफ्त दवाइयों की दुकान, सस्ती दवाइयों की दुकान व सब्सिडी की दवाइयों बाली दुकान खुल गई है. जिस कारण अब मरीजों को बाहर से मंहगी दवाइयां नहीं लेनी पड़ेगी. वैसे तो मुफ्त दवाइयों की दुकान में सभी दवाइयां उपलब्ध होगीं. फिर भी कुछ दवाइयां नहीं मिली तो सस्ती दवाई की दुकान में 200 की दवाइयां 25 रुपए में उपलब्ध होगीं. वहीं डॉक्टरों को भी निर्देश दिया कि वे मरीजों को बाहरी दुकानों में दवाई खरीदने के लिए बिल्कुल ना भेजें.

ये भी पढ़ें: पीज से ढालपुर के लिए शुरू हुई पैराग्लाइडिंग, CPS सुंदर ठाकुर ने किया शुभारंभ

क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में अब होगा मुफ्त इलाज

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में मरीजों को अब मुफ्त दवाइयां मिलेंगी. अब मरीजों को दवाइयों के लिए अस्पताल के बाहर निजी दुकानों का रुख नहीं करना पड़ेगा. बल्कि अब से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में हर मरीज का इलाज शतप्रतिशत मुफ्त होगा. बुधवार को सीपीएस सुंदर ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में जन औषधि, सरकारी दवाई की दुकान व सिविल सप्लाई की दवाइयों की दुकानों का शुभारंभ किया. बता दें कि यह दवाई की दुकानें सरकारी अस्पताल कुल्लू के मुख्य द्वार पर ही खोली गई हैं. इसके साथ ही सीपीएस सुंदर ठाकुर ने डॉक्टरों को आदेश दिए गए हैं कि निजी क्लीनिकों के लिए दवाई न लिखें और न ही दवाई लेने मरीजों को बाहर भेजें.

'डॉक्टरों की कमी पर सुंदर ठाकुर ने किए थे धरने-प्रदर्शन': गौरतलब है कि जब सुंदर सिंह ठाकुर विपक्ष में विधायक थे तो उन्होंने जनता के साथ मिलकर कई दिनों तक अस्पताल में धरने-प्रदर्शन किए थे. यह प्रदर्शन डॉक्टरों की कमी व अव्यवस्था को लेकर किए गए थे. उस समय सुंदर सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया था कि मिलीभगत के कारण मुफ्त दवाइयों की दुकानें अस्पताल के अंदर एक कौने में रखी गई थी, जहां मरीज पहुंच ही नहीं पाता है और डॉक्टरों के निजी दवाई विक्रेताओं के साथ कमीशन फिक्स हैं, इसलिए डॉक्टर भी सारी दवाइयां बाहर को ही लिखते हैं. अब सरकार बनते ही सीपीएस सुंदर सिंह ने पहले अस्पताल में डॉक्टरों की समस्या का हल किया और अब दवाई की दुकानें भी अस्पताल के मुख्य द्वार पर लाई गई हैं.

'200 की दवाइयां 25 रुपये में मिलेंगी': सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा कि अस्पताल परिसर में मुफ्त दवाइयों की दुकान, सस्ती दवाइयों की दुकान व सब्सिडी की दवाइयों बाली दुकान खुल गई है. जिस कारण अब मरीजों को बाहर से मंहगी दवाइयां नहीं लेनी पड़ेगी. वैसे तो मुफ्त दवाइयों की दुकान में सभी दवाइयां उपलब्ध होगीं. फिर भी कुछ दवाइयां नहीं मिली तो सस्ती दवाई की दुकान में 200 की दवाइयां 25 रुपए में उपलब्ध होगीं. वहीं डॉक्टरों को भी निर्देश दिया कि वे मरीजों को बाहरी दुकानों में दवाई खरीदने के लिए बिल्कुल ना भेजें.

ये भी पढ़ें: पीज से ढालपुर के लिए शुरू हुई पैराग्लाइडिंग, CPS सुंदर ठाकुर ने किया शुभारंभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.