ETV Bharat / state

पूर्व सांसद राजन सुशांत ने सांकेतिक धरना की दी चेतावनी, थर्ड फ्रंट बनाने का भी किया ऐलान

पूर्व सांसद राजन सुशांत ने हिमाचल सरकार को कर्मचारियों, बेरोजगारों और पेंशन के मुद्दों पर तुरन्त विचार करने की चेतावनी दी है. राजन सुशांत ने हिमाचल प्रदेश में थर्ड फ्रंट यानी नया क्षेत्रीय दल बनाने का ऐलान कर दिया है, जिसकी शुरुवात आने वाले नवरात्रों में होगी.

पूर्व सांसद राजन सुशांत
पूर्व सांसद राजन सुशांत
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 7:56 PM IST

कुल्लू: पूर्व सांसद राजन सुशांत ने हिमाचल सरकार को कर्मचारियों, बेरोजगारों और पेंशन के मुद्दों पर तुरन्त विचार करने को कहा है. पूर्व सांसद ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने समय रहते इस तरफ ध्यान नहीं दिया तो उन्हें मजबूरन अपने समर्थकों के साथ 5 सितंबर को धर्मशाला में धरना देना पड़ेगा. वह 5 सितंबर को 2 घंटे का सांकेतिक धरना देकर प्रदेश में एक नए आंदोलन की शुरुआत करेंगे. साथ ही राजन सुशांत ने प्रदेश में थर्ड फ्रंट खड़ा करने की भी बात कही.

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर काफी वक्त है, लेकिन सूबे की सियासत में एक नए राजनीतिक दल की आहट सुनाई देने लगी है. राजन सुशांत ने विधायकों को मिलने वाली पेंशन के बहाने सरकार पर हमला बोला है. डेढ़ लाख कर्मचारियों की पेंशन को मुद्दा बनाते हुए राजन सुशांत ने कहा कि इन्हें 2003 से न्यू पेंशन स्कीम के तहत लाया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

एक कर्मचारी रिटायरमेंट के दिन 50 हजार सैलरी ले रहा होता है तो अगले महीने पेंशन के रूप में उसे अढ़ाई हजार रूपये मिलते हैं. ऐसे में ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू किया जाए. राजन सुशांत ने कहा कि अगर सरकार इसमें असमर्थ है तो वह तुरंत अध्यादेश लाए और विधायकों को मिलने वाली पेंशन को खत्म करके, उन्हें भी न्यू पेंशन स्कीम में शामिल करे.

साथ ही राजन सुशांत ने हिमाचल प्रदेश में थर्ड फ्रंट यानी नया क्षेत्रीय दल बनाने का ऐलान कर दिया है, जिसकी शुरुआत आने वाले नवरात्रों में करने की बात कही. उन्होंने दावा किया कि यह क्षेत्रीय दल पूर्व में बने दलों की तरह खत्म नहीं होगा. इसमें ईमानदार, अच्छी छवि के प्रभावशाली लोगों को शामिल किया जाएगा.

पढ़ें: फर्जी डिग्री मामले पर राणा का सरकार से सवाल

कुल्लू: पूर्व सांसद राजन सुशांत ने हिमाचल सरकार को कर्मचारियों, बेरोजगारों और पेंशन के मुद्दों पर तुरन्त विचार करने को कहा है. पूर्व सांसद ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने समय रहते इस तरफ ध्यान नहीं दिया तो उन्हें मजबूरन अपने समर्थकों के साथ 5 सितंबर को धर्मशाला में धरना देना पड़ेगा. वह 5 सितंबर को 2 घंटे का सांकेतिक धरना देकर प्रदेश में एक नए आंदोलन की शुरुआत करेंगे. साथ ही राजन सुशांत ने प्रदेश में थर्ड फ्रंट खड़ा करने की भी बात कही.

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर काफी वक्त है, लेकिन सूबे की सियासत में एक नए राजनीतिक दल की आहट सुनाई देने लगी है. राजन सुशांत ने विधायकों को मिलने वाली पेंशन के बहाने सरकार पर हमला बोला है. डेढ़ लाख कर्मचारियों की पेंशन को मुद्दा बनाते हुए राजन सुशांत ने कहा कि इन्हें 2003 से न्यू पेंशन स्कीम के तहत लाया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

एक कर्मचारी रिटायरमेंट के दिन 50 हजार सैलरी ले रहा होता है तो अगले महीने पेंशन के रूप में उसे अढ़ाई हजार रूपये मिलते हैं. ऐसे में ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू किया जाए. राजन सुशांत ने कहा कि अगर सरकार इसमें असमर्थ है तो वह तुरंत अध्यादेश लाए और विधायकों को मिलने वाली पेंशन को खत्म करके, उन्हें भी न्यू पेंशन स्कीम में शामिल करे.

साथ ही राजन सुशांत ने हिमाचल प्रदेश में थर्ड फ्रंट यानी नया क्षेत्रीय दल बनाने का ऐलान कर दिया है, जिसकी शुरुआत आने वाले नवरात्रों में करने की बात कही. उन्होंने दावा किया कि यह क्षेत्रीय दल पूर्व में बने दलों की तरह खत्म नहीं होगा. इसमें ईमानदार, अच्छी छवि के प्रभावशाली लोगों को शामिल किया जाएगा.

पढ़ें: फर्जी डिग्री मामले पर राणा का सरकार से सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.