कुल्लू: जिला कुल्लू के पूर्व विधायक चंद्रसेन ठाकुर की कोरोना के कारण मौत हो गई. पूर्व विधायक ने मंगलवार की शाम को अपने घर पर ही अंतिम सांस ली. 76 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली.
मिली जानकारी के अनुसार वह 3 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके चलते उन्हें होम आइसोलेट किया गया था, लेकिन मंगलवार देर शाम उन्होंने दम तोड़ दिया.
6 जुलाई, 1942 को हरिपुर के दशाल गांव में जन्मे चंद्र सेन का राजनीतिक सफर कॉलेज से शुरू हुआ. वे मंडी कॉलेज में एबीवीपी के संस्थापक अध्यक्ष रहे. इसके बाद वह भाजपा में विभिन्न पदों पर रहे.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व विधायक चंद्रसेन ठाकुर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए शोकग्रस्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
-
कुल्लू के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ नेता श्री चन्द्रसेन ठाकुर जी के असामयिक निधन की खबर हम सबके लिए अत्यंत दुखद है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) November 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकग्रस्त परिवार को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शान्ति !
">कुल्लू के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ नेता श्री चन्द्रसेन ठाकुर जी के असामयिक निधन की खबर हम सबके लिए अत्यंत दुखद है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) November 17, 2020
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकग्रस्त परिवार को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शान्ति !कुल्लू के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ नेता श्री चन्द्रसेन ठाकुर जी के असामयिक निधन की खबर हम सबके लिए अत्यंत दुखद है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) November 17, 2020
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकग्रस्त परिवार को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शान्ति !
चंद्रसेन वर्ष 1998 में विधायक बने थे और वे 5 बार गांव के प्रधान भी रहे. चन्द्रसेन ठाकुर कुल्लू विधानसभा से विधायक रहे और भाजपा किसान मोर्चा में भी राष्ट्रीय स्तर पर कार्य किया है. बुधवार को पूर्व विधायक का नियमानुसार दाह संस्कार किया जाएगा.