ETV Bharat / state

राठौर के पक्ष में उतरे पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश, कहा: कांग्रेस को होना चाहिए एकजुट - congress on bjp

कुल्लू में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने सभी कांग्रेस नेताओं को एकजुट और बीजेपी की कमियों को जनता के सामने रखने की बात कही है, ताकि अगले चुनाव में भी कांग्रेस को मजबूती मिल सके.

Satyaprakash thakur
सत्यप्रकाश ठाकुर
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 6:18 PM IST

कुल्लू: कांग्रस पार्टी में इन दिनों गुटबाजी की खबरें मीडिया में छाई हुई हैं. कांग्रेस नेता विरोधियों को छोड़ अपनों पर ही वार कर रहे हैं. कौल सिंह के घर पर लंच डिप्लोमेसी के बाद कांग्रेस में एक नई राजनीति शुरू हो गई है. मंडी में कौल सिंह के समर्थकों का इस्तीफा देना और कुलदीप राठौर को बीजेपी की बी टीम बताना इस ओर इशारा कर रहा है कि पार्टी में अंदर खाते भयंकर ज्वाला धधक रही है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर पर भी कांग्रेस के ही लोग निशाना साध रहे हैं. इसी बीच कुलदीप राठौर को पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर का साथ मिला है. सत्यप्रकाश ठाकुर ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस एकजुट है और कांग्रेस की एकजुटता देख बीजेपी के नेता भी घबरा रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस के सभी नेताओं को एकजुट होना चाहिए और बीजेपी की कमियों को जनता के सामने रखना चाहिए, ताकि अगले चुनाव में भी कांग्रेस को मजबूती मिल सके.

वीडियो

कुल्लू में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि कुछ दिनों से यह देखने में आ रहा है कि कुछ नेता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर पर आरोप लगा रहे हैं. साथ ही उन्हें बीजेपी की बी टीम भी बताया गया है, जोकि सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि कुलदीप राठौर एक सशक्त नेता हैं और उनके नेतृत्व में कांग्रेस ने बीजेपी की कई कमियों को उजागर किया है. ऐसे में कांग्रेस के पूर्व में रहे प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू को पार्टी के हित में काम करना चाहिए और एकजुटता का परिचय देना चाहिए.

पूर्व मंत्री ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि कांग्रेस की एकजुटता से बीजेपी के नेता घबरा गए हैं. बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग का घोटाला भी सामने आया और नतीजा यह रहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा देना पड़ा. अभी तक बीजेपी को कोई अध्यक्ष नहीं मिल पाया है.

सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष सुक्खू ने भी पार्टी हित में काम किया है. ऐसे में किसी बात को लेकर कोई विचार होने पर उन्हें पार्टी के सामने रखना चाहिए, ताकि कांग्रेस को मजबूती मिल सके.बीते दिनों इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस सेवा दल के पूर्व संगठक बलदेव ठाकुर ने भी सुखविंदर सुक्खू को सलाह दी थी कि वे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर पर बयान देने के बजाय पार्टी की मजबूती के लिए काम करें. वहीं, उन्होंने अन्य कांग्रेसी नेताओं को सलाह दी कि वे बीजेपी की नीतियों के बारे में जनता को अवगत करवाएं, ताकि आने वाले दिनों में एक बार फिर से पार्टी को मजबूती मिल सके.

ये भी पढ़ें: तांदला के जंगलों में हो रहा था अवैध कटान, वन विभाग की टीम ने 1 आरोपी गिरफ्तार 6 मौके से फरार

कुल्लू: कांग्रस पार्टी में इन दिनों गुटबाजी की खबरें मीडिया में छाई हुई हैं. कांग्रेस नेता विरोधियों को छोड़ अपनों पर ही वार कर रहे हैं. कौल सिंह के घर पर लंच डिप्लोमेसी के बाद कांग्रेस में एक नई राजनीति शुरू हो गई है. मंडी में कौल सिंह के समर्थकों का इस्तीफा देना और कुलदीप राठौर को बीजेपी की बी टीम बताना इस ओर इशारा कर रहा है कि पार्टी में अंदर खाते भयंकर ज्वाला धधक रही है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर पर भी कांग्रेस के ही लोग निशाना साध रहे हैं. इसी बीच कुलदीप राठौर को पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर का साथ मिला है. सत्यप्रकाश ठाकुर ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस एकजुट है और कांग्रेस की एकजुटता देख बीजेपी के नेता भी घबरा रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस के सभी नेताओं को एकजुट होना चाहिए और बीजेपी की कमियों को जनता के सामने रखना चाहिए, ताकि अगले चुनाव में भी कांग्रेस को मजबूती मिल सके.

वीडियो

कुल्लू में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि कुछ दिनों से यह देखने में आ रहा है कि कुछ नेता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर पर आरोप लगा रहे हैं. साथ ही उन्हें बीजेपी की बी टीम भी बताया गया है, जोकि सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि कुलदीप राठौर एक सशक्त नेता हैं और उनके नेतृत्व में कांग्रेस ने बीजेपी की कई कमियों को उजागर किया है. ऐसे में कांग्रेस के पूर्व में रहे प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू को पार्टी के हित में काम करना चाहिए और एकजुटता का परिचय देना चाहिए.

पूर्व मंत्री ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि कांग्रेस की एकजुटता से बीजेपी के नेता घबरा गए हैं. बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग का घोटाला भी सामने आया और नतीजा यह रहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा देना पड़ा. अभी तक बीजेपी को कोई अध्यक्ष नहीं मिल पाया है.

सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष सुक्खू ने भी पार्टी हित में काम किया है. ऐसे में किसी बात को लेकर कोई विचार होने पर उन्हें पार्टी के सामने रखना चाहिए, ताकि कांग्रेस को मजबूती मिल सके.बीते दिनों इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस सेवा दल के पूर्व संगठक बलदेव ठाकुर ने भी सुखविंदर सुक्खू को सलाह दी थी कि वे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर पर बयान देने के बजाय पार्टी की मजबूती के लिए काम करें. वहीं, उन्होंने अन्य कांग्रेसी नेताओं को सलाह दी कि वे बीजेपी की नीतियों के बारे में जनता को अवगत करवाएं, ताकि आने वाले दिनों में एक बार फिर से पार्टी को मजबूती मिल सके.

ये भी पढ़ें: तांदला के जंगलों में हो रहा था अवैध कटान, वन विभाग की टीम ने 1 आरोपी गिरफ्तार 6 मौके से फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.