कुल्लू: वन, परिवहन एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. पतलीकूहल से लेकर कटराईं तक ब्यास नदी के किनारे रिहायशी क्षेत्रों मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने जायजा लिया.
गोविंद सिंह ठाकुर ने संबंधित अधिकारियों से डंगों व मार्गों को शीघ्र दुरूस्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जहां सड़क किनारे नुकसान हुआ है, इसकी तुरंत मरम्मत की जाए ताकि लोगों को अपने उत्पादों को मण्डियों तक पहुंचाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो.
वन मंत्री ने इसके उपरांत बड़ाग्रां के समीप सुंदरी बाग क्षेत्र का भी दौरा किया. जहां पर बीते दिनों बादल फटा था जिससे निचले क्षेत्रों को काफी नुकसान पहुंचा था. उन्होंने सुंदरी बाग क्षेत्र के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए.
गोविंद ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को सेब सीजन के दौरान सभी ग्रामीण सड़कों का समय-समय पर निरीक्षण करने और लोगों की मांग पर इनकी तुरंत से मरम्मत करने को कहा. उन्होंने कहा कि अगस्त माह में ब्यास नदी और इसकी उप-नदियां काफी उफान पर होती हैं और ऐसे में लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है.
गोविंद ठाकुर ने कहा कि नदी में साहसिक गतिविधियों पर भी आजकल रोक है और नियमों की अवहेलना करने से जिंदगी खतरे में पड़ सकती है. इस दौरान गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली से कुल्लू के बीच जगह-जगह पर लोगों की समस्याएं भी सुनी.
ये भी पढ़े: राखियों से सजे ज्वालाजी के बाजार, बारिश बन रही बाधा