कुल्लू: जिला कुल्लू में पुलिस का नशा माफियाओं के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. इस अभियान के तहत पुलिस ने कई नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे धकेला है. इसी कड़ी में रविवार शाम को भुंतर पुलिस ने इटली के नागरिक को 1 किलो 633 ग्राम चरस के साथ बजौरा में गिरफ्तार किया.
आरोपी की पहचान क्लाउडियो पिकिरिल्ली निवासी इटली के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी गेस्ट हाउस मनाली में रुका था. उसे पुलिस स्टेशन भुंतर की एक पुलिस टीम ने 1 किलो 633 ग्राम चरस के साथ बजौरा में गिरफ्तार किया. यह व्यक्ति चामुंडा बस वोल्वो में मनाली से दिल्ली जा रहा था.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी ने ब्रीफकेस और सील बंद बैग में चरस को छुपाया था. भुंतर पुलिस की टीम ने इसका पता लगाया और चरस को ढूंढ निकालने में सफल रही. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस नशा तस्करों को लगातार जेल की सलाखों के पीछे धकेल रही है, ताकि कुल्लू नशा मुक्त हो सकें. बहरहाल, पुलिस आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी कर रही है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में पुलिस ने पीड़ित को लौटाये 98 हजार रुपये, आरोपी ने की थी ऑनलाइन ठगी