कुल्लूः ढालपुर मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में जो खिलाड़ी व टीम बेहतर रहेगी उनका चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए होगा. सेमीफाइनल मैच में धनेश गौतम मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे.
इस अवसर पर फुटबॉल संघ के महासचिव पवन ठाकुर ने सभी का भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों व दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि फुटबॉल दर्शकों के साथ-साथ खिलाड़ी के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण खेल है. यह खेल उत्साह और रोमांच से भरपूर है और ढालपुर में सभी इस खेल को देखकर लोग रोमांचित हो रहे हैं.
मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखता है खेल
उन्होंने कहा कि यह खेल खिलाड़ी को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ और अनुशासित रखता है. यह खेल उनकी खेल-कूद, धैर्य और सहनशीलता का परीक्षण करता है. उन्होंने फुटबॉल संघ की तारीफ करते हुए कहा कि आप देश व प्रदेश की प्रतिभाओं को विकसित करने का महान कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें नई पीढ़ी को खेलों के प्रति उत्साहित करना चाहिए ताकि आने वाला भविष्य मानसिक व शारिरिक तौर पर स्वस्थ हो. बच्चों को भी इस ओर प्रेरित करना चाहिए.
फुटबॉल संघ के जिला महासचिव की अपील
फुटबॉल संघ के जिला महासचिव पवन ठाकुर ने कहा कि तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने बाले खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए होगा. उन्होंने कहा कि किसी भी खेल को सीखना कोई आसान काम नहीं है. इसके लिए समर्पण और मेहनत की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: रिंकू शर्मा हत्याकांड: नाहन में निकाला कैंडल मार्च, दोषियों के खिलाफ मांगी कड़ी कार्रवाई