कुल्लू: सर्दी का मौसम आते ही जंगलों में आग लगने की घटनाएं शुरू हो गई हैं. उप तहसील सैंज के साथ लगती गोही पंचायत के जंगल में गुरुवार को आग लगने से लाखों की वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा.
जंगल में लगी आग से आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई. फिलहाल अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
वन विभाग और अग्निशमन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.