कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय अखाड़ा बाजार में शुक्रवार देर रात के समय अमर टैक्स शोरूम में आग लगने का मामला सामने आया. गनीमत रही कि आग की घटना में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है. अग्निशमन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में 2 करोड़ रुपए की संपत्ति को जलने से बचा लिया है और करीब 50 लाख का नुकसान हुआ है. अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है.
अमर टैक्स शोरूम में रखा सामान जलकर राख: अग्निशमन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार में उन्हें देर रात सूचना मिली कि अमर टैक्स के शोरूम में आग लग गई है. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. वहीं, आग लगने के कारण पूरे शहर में भी बिजली गुल हो गई. आग लगने के कारण अमर टैक्स शोरूम में रखा सामान जलकर राख हो गया है. करीब 50 लाख का नुकसान हुआ है.
आग लगने के कारण का लगाया जा रहा पता: अग्निशमन विभाग के अधिकारी ठाकुर दास ने बताया कि दो पानी से भरे वाहनों की मदद से यहां पर आग पर काबू पाया गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. वहीं, प्राथिमक जांच में शॉर्ट सर्किट होने की ही संभावना जताई जा रही है. ऐसा लग रहा है कि शॉट सर्किट होने की वजह से ही आग लगी है. वंही, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. इसके अलावा पुलिस की टीम भी आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर विभाग सख्त, 10 दिनों 1180 गाड़ियों के चालान