ETV Bharat / state

आनी खंड की लफाली पंचायत में बिजली के खंभे के नीचे से हुआ विस्फोट, निकला लावे जैसा पदार्थ - एसडीएम आनी चेत सिंह

आनी खण्ड की के नागणी गांव के पास बिजली के खंभे के नीचे से अचानक धमाका हुआ है. लावे जैसे पदार्थ और धमाके के कारण लोगों में दहशत का माहौल है.

विस्फोट से निकला लावे जैसा पदार्थ
विस्फोट से निकला लावे जैसा पदार्थ
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 6:41 PM IST

आनी: जिला के आनी खण्ड की नवगठित ग्राम पंचायत लफाली के नागणी गांव के पास बिजली के खंभे के नीचे से अचानक धमाका हुआ. इसके बाद धुआं उठने के बाद आग की लपटें निकली और जवालामुखी से निकलने वाले लावे की तरह ही पदार्थ बाहर निकला. जिसे काफी दूर दूर से भी ग्रामीणों ने देखा.

धमाके से क्षेत्र में दहशत का माहौल

लावे जैसे पदार्थ और धमाके के कारण लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों ने मांग की है कि इस पदार्थ की जांच कर कारणों का पता लगाया जाये. ताकि सच्चाई सामने आ सके. वहीं, इस बारे में एसडीएम आनी चेत सिंह का कहना है कि तहसीलदार आनी की अध्यक्षता में टीम को मौके पर भेज कर असलियत का पता लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः- ये शख्स गंवा चुका है आंखों की रोशनी, फिर भी जरूरतमंद लोगों के लिए बना मसीहा

आनी: जिला के आनी खण्ड की नवगठित ग्राम पंचायत लफाली के नागणी गांव के पास बिजली के खंभे के नीचे से अचानक धमाका हुआ. इसके बाद धुआं उठने के बाद आग की लपटें निकली और जवालामुखी से निकलने वाले लावे की तरह ही पदार्थ बाहर निकला. जिसे काफी दूर दूर से भी ग्रामीणों ने देखा.

धमाके से क्षेत्र में दहशत का माहौल

लावे जैसे पदार्थ और धमाके के कारण लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों ने मांग की है कि इस पदार्थ की जांच कर कारणों का पता लगाया जाये. ताकि सच्चाई सामने आ सके. वहीं, इस बारे में एसडीएम आनी चेत सिंह का कहना है कि तहसीलदार आनी की अध्यक्षता में टीम को मौके पर भेज कर असलियत का पता लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः- ये शख्स गंवा चुका है आंखों की रोशनी, फिर भी जरूरतमंद लोगों के लिए बना मसीहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.