कुल्लू: उपभोक्ताओं को अब बोर्ड के कार्यालय में जाकर शिकायत दर्ज नहीं करवानी पड़ेगी. बिल भुगतान करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिजली बोर्ड ने ये फैसला लिया है.
विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
लोगों की सुविधा के लिए अब बिजली बोर्ड कटराईं ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. अब इन नंबरों पर संपर्क कर उपभोक्ता सीधे क्षेत्र के अधिकारियों से बिजली आपूर्ति संबंधी शिकायत, सुझाव दे सकते हैं. ऐसे में उपभोक्ता कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से बचे रहेंगे.
बोर्ड के एसडीओ सुनील दत्त ने दी जानकारी
बोर्ड के एसडीओ सुनील दत्त ने कहा कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सभी तरह के एहतियात बरतने की आवश्यकता है. इनके माध्यम से उपभोक्ता अपनी शिकायत, बिल भुगतान आदि कर सकेंगे. साथ ही स्थानीय उपभोक्ताओं को आवश्यक सेवाएं देने के लिए कार्यालय रोजाना सुबह दस से दोपहर एक बजे तक खुला रहेगा.
इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
अपनी शिकायत, बिल भुगतान, जानकारी और सुझावों के लिए इन नंबरों संपर्क कर कर सकते हैं. डोभी के लिए 82787-22619, कटराईं के लिए 82197-45266, रायसन के लिए 70181-23388, बडाग्रां के लिए 89880-68456 नंबर जारी किए गए हैं
ये भी पढ़ें-हिमाचल में प्रतिदिन हो रहा 75.81 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन: सीएम