ETV Bharat / state

आनी खण्ड की 37 पंचायतों में 17 जनवरी से 3 चरणों मे होंगे पंचायत चुनाव, तैयारियां पूरी - kullu election news

आनी खण्ड की 37 पंचायतों में 17 जनवरी से 3 चरणों मे होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. आनी खण्ड के कुल 44383 मतदाता, जिनमे 22622 पुरुष और 21761 महिला मतदाता हैं, चुनावी रण में कूदे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

elections
आनी खण्ड
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 7:56 PM IST

Updated : Jan 12, 2021, 8:08 PM IST

आनी/कुल्लू: हिमाचल के कई जिलों में पंचायत चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. आनी खण्ड की 37 पंचायतों में 17 जनवरी से 3 चरणों मे होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जिसमें कुल 44383 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

चुनाव में 22622 पुरुष और 21761 महिला मतदाता

आनी खण्ड की 37 पंचायतों में 17 जनवरी से 3 चरणों मे होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. आनी खण्ड के कुल 44383 मतदाता, जिनमे 22622 पुरुष और 21761 महिला मतदाता हैं, चुनावी रण में कूदे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. हालांकि आनी खण्ड की नवगठित ग्राम पंचायत लफाली का निर्विरोध चयन किया जा चुका है.

17,19, 21 जनवरी को होंगे चुनाव

जबकि जाबन और नमहोंग पंचायतों में जिला परिषद और पंचायत समिति को लेकर ही मतदान होगा. इन पंचायतों में प्रधान, उपप्रधान और वार्ड सदस्यों के चुनाव वर्ष 2022 में होंगे. आनी खण्ड की 37 पंचायतों में 17, 19 और 21 जनवरी को तीन चरणों मे मतदान होना हैं.

17 जनवरी को 13 पंचायतों में चुनाव

17 जनवरी को पहले चरण के मतदान के दौरान आनी खण्ड की लगौटी, टकरासी, मुहान, कराड,मुढदल, कराणा, खणी, कोहिला, देऊठी, डिंगीधार, जाबन, ब्युगल और खनाग आदि 13 पंचायतों में चुनाव होंगे. इन पंचायतों में कुल 15437 मतदाता पंजीकृत हैं.

19 जनवरी को 12 पंचायतों में चुनाव

जबकि 19 जनवरी को दूसरे चरण में आनी खण्ड की फनौटी, बिशलधार, लझेरी, पोखरी, बिनन, कराणा 1, बटाला, बुच्छैर, शिल्ली, बैहना, नम्होंग व कुडेठ आदि 12 पंचायतों में मतदान होगा. इनमें कुल 13517 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

21 जनवरी को 12 पंचायतों में चुनाव

जबकि 21 जनवरी को तीसरे और अंतिम चरण में करशैईगाड, कोटासेरी, बखनाओं, रोपा ,तलूणा, कुंगश, कमांद, लफाली, च्वाई, दलाश आनी व पलेही आदि 12 पंचायतों में 15429 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे.

ये भी पढे़ं: शहरी निकाय के नवनिर्वाचित सदस्य 18 जनवरी को लेंगे शपथ, चुने गए 416 सदस्यों की अधिसूचना जारी

आनी/कुल्लू: हिमाचल के कई जिलों में पंचायत चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. आनी खण्ड की 37 पंचायतों में 17 जनवरी से 3 चरणों मे होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जिसमें कुल 44383 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

चुनाव में 22622 पुरुष और 21761 महिला मतदाता

आनी खण्ड की 37 पंचायतों में 17 जनवरी से 3 चरणों मे होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. आनी खण्ड के कुल 44383 मतदाता, जिनमे 22622 पुरुष और 21761 महिला मतदाता हैं, चुनावी रण में कूदे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. हालांकि आनी खण्ड की नवगठित ग्राम पंचायत लफाली का निर्विरोध चयन किया जा चुका है.

17,19, 21 जनवरी को होंगे चुनाव

जबकि जाबन और नमहोंग पंचायतों में जिला परिषद और पंचायत समिति को लेकर ही मतदान होगा. इन पंचायतों में प्रधान, उपप्रधान और वार्ड सदस्यों के चुनाव वर्ष 2022 में होंगे. आनी खण्ड की 37 पंचायतों में 17, 19 और 21 जनवरी को तीन चरणों मे मतदान होना हैं.

17 जनवरी को 13 पंचायतों में चुनाव

17 जनवरी को पहले चरण के मतदान के दौरान आनी खण्ड की लगौटी, टकरासी, मुहान, कराड,मुढदल, कराणा, खणी, कोहिला, देऊठी, डिंगीधार, जाबन, ब्युगल और खनाग आदि 13 पंचायतों में चुनाव होंगे. इन पंचायतों में कुल 15437 मतदाता पंजीकृत हैं.

19 जनवरी को 12 पंचायतों में चुनाव

जबकि 19 जनवरी को दूसरे चरण में आनी खण्ड की फनौटी, बिशलधार, लझेरी, पोखरी, बिनन, कराणा 1, बटाला, बुच्छैर, शिल्ली, बैहना, नम्होंग व कुडेठ आदि 12 पंचायतों में मतदान होगा. इनमें कुल 13517 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

21 जनवरी को 12 पंचायतों में चुनाव

जबकि 21 जनवरी को तीसरे और अंतिम चरण में करशैईगाड, कोटासेरी, बखनाओं, रोपा ,तलूणा, कुंगश, कमांद, लफाली, च्वाई, दलाश आनी व पलेही आदि 12 पंचायतों में 15429 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे.

ये भी पढे़ं: शहरी निकाय के नवनिर्वाचित सदस्य 18 जनवरी को लेंगे शपथ, चुने गए 416 सदस्यों की अधिसूचना जारी

Last Updated : Jan 12, 2021, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.