कुल्लू : आज मनाली के जगतसुख में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर जानकारी देते कहा कि बामतट के अनेकों गांवों को इन पुलों के निर्माण से सुविधा मिली है.
बामतट सड़क पर सात पुलों का होगा निर्माण
मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बामतट सड़क पर विभिन्न सात पुलों के निर्माण पर 18.13 करोड़ की राशि व्यय की गई है. इन पुलों में 2.18 करोड़ रुपये का काइस पुल, 1.39 करोड़ रुपये का सजला नाला पुल, 1.48 करोड़ रुपये का राऊगी नाला पुल, 1.28 करोड़ रुपये की लागत से प्रीणी पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि 1.70 करोड़ रुपये की लागत से छाकी नाला पुल, 2.30 करोड़ रुपये से जगतसुख पुल व 1.80 करोड़ रुपये की लागत वाले हरिपुर पुलों का निर्माण प्रगति पर है. इन पुलों को भी जल्द लोकार्पित किया जाएगा.
सड़कों, पुलों व सरकारी भवनों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में बीते 3 सालों में सुधार किया गया है. रामशिला-रायसन-ब्यासर तट 40 किलोमीटर लंबी सड़क के विस्तार व इसे पक्का करने का कार्य प्रगति पर है और इस पर 19 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है. पीएमजीएसवाई में सोजल तांदुला नई सड़क का निर्माण और सोलंग नाला गांव को सड़क से जोड़ने का कार्य भी प्रगति पर है. उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सौंपी सड़कों व पुलों के अलावा सरकारी भवनों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिशा-निर्देश जारी किए ताकि जनता को इसका समुचित लाभ मिल सके.
क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों पर शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने विस्तारपूर्वक चर्चा की. उन्होंने कहा कि जगतसुख को 400 केवीए की अतिरिक्त लाइन दी गई है जिस पर 9.84 लाख रुपए खर्च किए गए हैं. पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत 414.88 लाख रुपये के कार्य स्वीकृत हुए हैं. इसमें से 95 लाख रुपये के कार्य शुरू कर दिए गए हैं. मिशन के तहत 976 कनेक्शन स्वीकृत हैं, जिसमें 825 स्थापित किए जा चुके हैं.
पात्र लोगों से सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ उठाने की अपील
इस मौके पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर ने कहा कि सरकार ने बीपीएल परिवारों की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री शगुन योजना चलाई है. इसके तहत विवाह के लिए बेटियों को 31 हजार रुपये की धन राशि प्रदान की जा रही है. बीपीएल परिवारों को 2 बेटियों के जन्म पर 21 हजार रुपये की एफडी भी प्रदान की जा रही है. उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि पात्र लोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ उठाएं.
कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत प्रधान बुध राम और वरिष्ठ कार्यकर्ता रोशन लाल शर्मा ने मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से पीएचसी को अपग्रेड कर सीएचसी बनाने की मांग की. उन्होंने चचौहली ऐतिहासिक मेले को जिला स्तरीय करने की मांग भी उठाई.
ये भी पढ़ें- दयाल प्यारी की पार्टी में एंट्री से कई कांग्रेस कार्यकर्ता नाखुश, खोला मोर्चा