ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री की पर्यटकों से अपील, कोरोना नियमों का पालन कर लें प्रकृति की सुंदरता का आनंद

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) ने एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि 'वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के शांत होने के पश्चात मनाली में पर्यटकों की भारी आवाजाही स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती रहा है. उन्होंने पर्यटकों से कोरोना नियमों का पालन कर प्रकृति की सुंदरता का आनंद लेने की अपील की है.

photo
फोटो
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 10:36 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना की दूसरी लहर के थमते ही प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू में ढील दी गई. धीरे-धीरे प्रदेश में लगाई गई पाबंदियों को हटा दिया गया. कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद प्रदेश में पर्यटकों की आमद भी बढ़ने लगी. पर्यटकों ने पर्यटन नगरी मनाली व शिमला का रूख करना शुरू कर दिया.

वहीं, प्रदेश में लगातार बढ़ती पर्यटकों की संख्या ने सरकार की चिंताए बढ़ा दी है. बाहरी राज्यों से पर्यटक बड़ी संख्या में पहाड़ों का दीदार करने के लिए शिमला, मनाली, कुल्लू और डलहौजी तो पहुंच रहे हैं लेकिन कोरोना नियमों की जम कर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जिस कारण प्रदेश में थमता कोरोना अब एक बार फिर रफ्तार पकड़ सकता है.

राजधानी शिमला से भी आए दिन पर्यटकों के कोरोना नियमों की उल्लघंना करने की खबरें सामने आ रही हैं. मानो लोग कोरोना को यूं भूल गए हों जैसे की कोरोना कभी आया ही ना हो. आये दिन राजधानी शिमला के रिज मैदान पर पर्यटककों जब भी पुलिस मास्क लगाने के लिए कहती है तो पर्यटक पुलिस के साथ उलझ जाते हैं. रिज मैदान पर पर्यटक बिना मास्क के घूम रहे हैं. वहीं, कोरोना नियमों (Corona Rules) का उल्लंघन करने पर जब पुलिस पर्यटकों का चालान काटने लगती है तो पर्यटक पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने लगते हैं.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों (Tourists in Himachal Pradesh) की ओर से किया जा रहा हुड़दंग भी इन दिनों सुर्खियों में हैं. पर्यटकों के हुड़दंग मचाने की वजह से प्रदेश का माहौल भी खराब हो रहा है. शांत माने जाने वाले हिमाचल प्रदेश में कुछ हुड़दंगी पर्यटकों की वजह से प्रदेश की शांति भंग हो रही है.

वहीं प्रदेश में पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) ने एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि 'वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के शांत होने के पश्चात मनाली में पर्यटकों की भारी आवाजाही स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती रहा है. लेकिन हमारे पुलिस के जवानों ने पर्यटकों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही इस अदृश्य विषाणु से बचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.'

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का ट्वीट
फोटो.

उन्होंने दूसरा ट्वीट कर कहा कि 'पुलिस जवानों द्वारा 'दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी' अभियान को अनवरत रूप से चलाए रखा, जिसके लिए सभी जवान प्रशंसा के पात्र हैं. मेरी मनाली आने वाले पर्यटकों से भी विनती है कि कोविड नियमों का पालन कर कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और मनाली की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लें.'

बता दें कि पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने भी प्रदेश में आने वाले पर्यटकों से अपील की थी कि प्रदेश में आए जरूर पर कोरोना नियमों का भी पालन करें. यदि कोई भी पर्यटक कोरोना नियमों की अवहेलना करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- COVID UPDATE: देश में 24 घंटे में कोरोना के 41,157 नए मामले आए सामने, हिमाचल में एक्टिव केस 1007

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना की दूसरी लहर के थमते ही प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू में ढील दी गई. धीरे-धीरे प्रदेश में लगाई गई पाबंदियों को हटा दिया गया. कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद प्रदेश में पर्यटकों की आमद भी बढ़ने लगी. पर्यटकों ने पर्यटन नगरी मनाली व शिमला का रूख करना शुरू कर दिया.

वहीं, प्रदेश में लगातार बढ़ती पर्यटकों की संख्या ने सरकार की चिंताए बढ़ा दी है. बाहरी राज्यों से पर्यटक बड़ी संख्या में पहाड़ों का दीदार करने के लिए शिमला, मनाली, कुल्लू और डलहौजी तो पहुंच रहे हैं लेकिन कोरोना नियमों की जम कर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जिस कारण प्रदेश में थमता कोरोना अब एक बार फिर रफ्तार पकड़ सकता है.

राजधानी शिमला से भी आए दिन पर्यटकों के कोरोना नियमों की उल्लघंना करने की खबरें सामने आ रही हैं. मानो लोग कोरोना को यूं भूल गए हों जैसे की कोरोना कभी आया ही ना हो. आये दिन राजधानी शिमला के रिज मैदान पर पर्यटककों जब भी पुलिस मास्क लगाने के लिए कहती है तो पर्यटक पुलिस के साथ उलझ जाते हैं. रिज मैदान पर पर्यटक बिना मास्क के घूम रहे हैं. वहीं, कोरोना नियमों (Corona Rules) का उल्लंघन करने पर जब पुलिस पर्यटकों का चालान काटने लगती है तो पर्यटक पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने लगते हैं.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों (Tourists in Himachal Pradesh) की ओर से किया जा रहा हुड़दंग भी इन दिनों सुर्खियों में हैं. पर्यटकों के हुड़दंग मचाने की वजह से प्रदेश का माहौल भी खराब हो रहा है. शांत माने जाने वाले हिमाचल प्रदेश में कुछ हुड़दंगी पर्यटकों की वजह से प्रदेश की शांति भंग हो रही है.

वहीं प्रदेश में पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur) ने एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि 'वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के शांत होने के पश्चात मनाली में पर्यटकों की भारी आवाजाही स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती रहा है. लेकिन हमारे पुलिस के जवानों ने पर्यटकों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही इस अदृश्य विषाणु से बचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.'

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का ट्वीट
फोटो.

उन्होंने दूसरा ट्वीट कर कहा कि 'पुलिस जवानों द्वारा 'दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी' अभियान को अनवरत रूप से चलाए रखा, जिसके लिए सभी जवान प्रशंसा के पात्र हैं. मेरी मनाली आने वाले पर्यटकों से भी विनती है कि कोविड नियमों का पालन कर कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और मनाली की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लें.'

बता दें कि पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने भी प्रदेश में आने वाले पर्यटकों से अपील की थी कि प्रदेश में आए जरूर पर कोरोना नियमों का भी पालन करें. यदि कोई भी पर्यटक कोरोना नियमों की अवहेलना करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- COVID UPDATE: देश में 24 घंटे में कोरोना के 41,157 नए मामले आए सामने, हिमाचल में एक्टिव केस 1007

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.