ETV Bharat / state

कुल्लू में परीक्षा सेंटर से लापता शिक्षक मामले में विभाग सख्त, मांगी रिपोर्ट - social media

उपमंडल बंजार के श्रीकोट प्राथमिक पाठशाला में परीक्षा के दौरान अध्यापकों की उपस्थिति ना होने के चलते शिक्षा विभाग ने भी अपनी कार्रवाई तेज कर दी है.

education department strict on viral video issue in kullu
श्रीकोट स्कूल में परीक्षा सेंटर से लापता शिक्षक मामले में विभाग सख्त
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 8:50 AM IST

Updated : Mar 15, 2020, 9:09 AM IST

कुल्लू: उपमंडल बंजार के श्रीकोट प्राथमिक पाठशाला में परीक्षा के दौरान अध्यापकों की उपस्थिति ना होने के चलते शिक्षा विभाग ने भी अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा बीईईओ और बीआरसी बंजार को सौंपा गया है.

वहीं, दोनों अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे श्रीकोट स्कूल पहुंचकर वस्तुस्थिति की जानकारी लें और इस बारे में विभाग के उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवाएं. शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर इस घटना में कोई भी अध्यापक दोषी पाया जाता है तो उस पर तुरंत ही विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

निर्देश मिलते ही बीईओ बंजार भी श्रीकोट स्कूल की और अपनी टीम के साथ रवाना हो गए हैं. श्रीकोट बंजार मंडल का दुर्गम क्षेत्र है जहां पैदल ही कई घंटों का सफर तय कर पहुंचना पड़ता है. ऐसे में श्रीकोट स्कूल की पूरी रिपोर्ट तैयार कर उसे जल्दी शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को सौंपा जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

गौर रहे कि बीते दिनों श्रीकोट स्कूल में परीक्षा दे रहे छोटे बच्चों का सोशल मीडिया में अभिभावकों द्वारा एक वीडियो वायरल किया गया था. वायरल वीडियो के अनुसार अभिभावकों का आरोप है कि परीक्षा के दौरान सेंटर पर एक मिड डे मील वर्कर ही मौजूद हैं और स्कूल में तैनात दोनों अध्यापक वहां से गायब हैं.

प्रारंभिक उप निदेशक का कार्यभार देख रहे डॉक्टर चांद किशोर का कहना है कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इस मामले की पूरी रिपोर्ट तैयार कर विभाग को सौंपे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में फैला नशे का मकड़जाल, IGMC में चिट्टा सप्लाई करते हुए पकड़ा गया युवक

कुल्लू: उपमंडल बंजार के श्रीकोट प्राथमिक पाठशाला में परीक्षा के दौरान अध्यापकों की उपस्थिति ना होने के चलते शिक्षा विभाग ने भी अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा बीईईओ और बीआरसी बंजार को सौंपा गया है.

वहीं, दोनों अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे श्रीकोट स्कूल पहुंचकर वस्तुस्थिति की जानकारी लें और इस बारे में विभाग के उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवाएं. शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर इस घटना में कोई भी अध्यापक दोषी पाया जाता है तो उस पर तुरंत ही विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

निर्देश मिलते ही बीईओ बंजार भी श्रीकोट स्कूल की और अपनी टीम के साथ रवाना हो गए हैं. श्रीकोट बंजार मंडल का दुर्गम क्षेत्र है जहां पैदल ही कई घंटों का सफर तय कर पहुंचना पड़ता है. ऐसे में श्रीकोट स्कूल की पूरी रिपोर्ट तैयार कर उसे जल्दी शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को सौंपा जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

गौर रहे कि बीते दिनों श्रीकोट स्कूल में परीक्षा दे रहे छोटे बच्चों का सोशल मीडिया में अभिभावकों द्वारा एक वीडियो वायरल किया गया था. वायरल वीडियो के अनुसार अभिभावकों का आरोप है कि परीक्षा के दौरान सेंटर पर एक मिड डे मील वर्कर ही मौजूद हैं और स्कूल में तैनात दोनों अध्यापक वहां से गायब हैं.

प्रारंभिक उप निदेशक का कार्यभार देख रहे डॉक्टर चांद किशोर का कहना है कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इस मामले की पूरी रिपोर्ट तैयार कर विभाग को सौंपे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में फैला नशे का मकड़जाल, IGMC में चिट्टा सप्लाई करते हुए पकड़ा गया युवक

Last Updated : Mar 15, 2020, 9:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.