ETV Bharat / state

कोविड-19: कुल्लू में अब मदद पाना और भी आसान, उपमंडल स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी - कर्फ्यू पास

जिला कुल्लू में कर्फ्यू के दौरान जरूरी सामान के लिए मुश्किलों का सामना कर रहे लोगों को मदद पाना अब और भी आसान हो गया है. जिला एवं उपमंडल प्रशासन द्वारा 1077 हेल्पलाइन के अलावा हर उपमंडल के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. ज्यादा विकल्प होने की वजह से अब कुल्लू के लोगों को तुरंत सहायता मिल पाएगी.

helpline number released at subdivision level
कुल्लू में उपमंडल स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी.
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 1:20 PM IST

कुल्लू: प्रदेश में लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान जरूरतमंदों के लिए आवश्यक सेवाएं मुहैया करवाने को लेकर सरकार और प्रशासन लगातार प्रयासरत हैं. लोगों की सहायता के लिए सरकार ने 1077 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिसपर कॉल कर लोगों अपनी समस्याओं का समाधान मिल रहा है. वहीं, कुल्लू में जिला एवं उपमंडल प्रशासन ने लोगों को तुरंत सहायता पहुंचाने के लिए 1077 के अलावा उपमंडल स्तर पर कई हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं.

एडीएम एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसके पराशर ने बताया कि किसी भी तरह की आपात परिस्थितियों में प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 1077 पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा मनाली उपमंडल में 011-61196369 नंबर पर भी कोविड हेल्पलाइन उपलब्ध है. कुल्लू उपमंडल के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-61196375 जारी किया गया है. बंजार उपमंडल में कर्फ्यू पास के लिए 98057-50665 और राशन से संबंधित समस्या के लिए खाद्य निरीक्षक डाबे राम के मोबाइल नंबर 82197-83897 पर संपर्क किया जा सकता है.

इसी तरह आनी उपमंडल में कर्फ्यू पास के लिए 98169-33663 और 98055-91266 पर कॉल की जा सकती है, जबकि राशन की समस्या पर आनी के खाद्य निरीक्षक राम सिंह 70186-72558 और निरमंड के खाद्य निरीक्षक नवजोध सिंह का मोबाइल नंबर 94599-96248 जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: कोविड-19: मरने वालों की संख्या 681 हुई, संक्रमण के मामले 21 हजार से ज्यादा

राशन के संबंध में जिला स्तर पर दो हेल्पलाइन नंबर 01902-222535 और 94186-60444 उपलब्ध करवाए गए हैं. एडीएम ने कहा कि कोरोना से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए इन नंबरों पर कॉल की जा सकती है. फोन के माध्यम से समस्या मिलने पर प्रशासन द्वारा जरूरतमंद लोगों तक जल्द से जल्द सहायता पहुंचाने की कोशिश की जाएगी.

कुल्लू: प्रदेश में लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान जरूरतमंदों के लिए आवश्यक सेवाएं मुहैया करवाने को लेकर सरकार और प्रशासन लगातार प्रयासरत हैं. लोगों की सहायता के लिए सरकार ने 1077 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिसपर कॉल कर लोगों अपनी समस्याओं का समाधान मिल रहा है. वहीं, कुल्लू में जिला एवं उपमंडल प्रशासन ने लोगों को तुरंत सहायता पहुंचाने के लिए 1077 के अलावा उपमंडल स्तर पर कई हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं.

एडीएम एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसके पराशर ने बताया कि किसी भी तरह की आपात परिस्थितियों में प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 1077 पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा मनाली उपमंडल में 011-61196369 नंबर पर भी कोविड हेल्पलाइन उपलब्ध है. कुल्लू उपमंडल के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-61196375 जारी किया गया है. बंजार उपमंडल में कर्फ्यू पास के लिए 98057-50665 और राशन से संबंधित समस्या के लिए खाद्य निरीक्षक डाबे राम के मोबाइल नंबर 82197-83897 पर संपर्क किया जा सकता है.

इसी तरह आनी उपमंडल में कर्फ्यू पास के लिए 98169-33663 और 98055-91266 पर कॉल की जा सकती है, जबकि राशन की समस्या पर आनी के खाद्य निरीक्षक राम सिंह 70186-72558 और निरमंड के खाद्य निरीक्षक नवजोध सिंह का मोबाइल नंबर 94599-96248 जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: कोविड-19: मरने वालों की संख्या 681 हुई, संक्रमण के मामले 21 हजार से ज्यादा

राशन के संबंध में जिला स्तर पर दो हेल्पलाइन नंबर 01902-222535 और 94186-60444 उपलब्ध करवाए गए हैं. एडीएम ने कहा कि कोरोना से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए इन नंबरों पर कॉल की जा सकती है. फोन के माध्यम से समस्या मिलने पर प्रशासन द्वारा जरूरतमंद लोगों तक जल्द से जल्द सहायता पहुंचाने की कोशिश की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.