कुल्लू: समता सैनिक दल का जिला स्तरीय अधिवेशन कुल्लू में आयोजित किया गया. इस अधिवेशन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव पूर्ण चंद भाटिया और कार्यक्रम की अध्यक्षता समता सैनिक दल नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष संजीव नागवान ने की.
राष्ट्रीय सचिव और जम्मू कश्मीर के प्रभारी पूर्ण चंद भाटिया ने कहा कि समता सैनिक दल पूरे भारतवर्ष में सामाजिक न्याय की आवाज बुलंद कर रहा है. यह दल समाज में जहां एकता स्थापित कर रहा है. वहीं, दलित समाज के दबे कुचले एवं पीड़ित लोगों के साथ अन्याय करने वालों के खिलाफ भी आवाज बुलंद कर रहा है.
समता सैनिक दल बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के दिखाए हुए मार्ग पर चल रहा है . साथ ही आने वाले 3 सालों में समता सैनिक दल पूरे भारत में 5 लाख से ज्यादा समता सैनिक तैयार करेगा.
समता सैनिक दल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव नागवान ने बताया कि समता सैनिक दल बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा स्थापित सामाजिक संगठन है. ये गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि को लेकर पूरे भारतवर्ष में काम कर रहा है. इसी कड़ी को ध्यान में रखते हुए समता सैनिक दल का पहला अधिवेशन कुल्लू में रखा गया है. ये अधिवेशन अपने आप में महत्वपूर्ण है और बाबासाहेब के सपनों को साकार करने के लिए और बाबा साहेब की शिक्षा एवं मार्गदर्शन को धरातल पर उतारने का यह प्रयास है.
संजीव नागवान ने बताया की समता सैनिक दल राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेद सिंह गौतम के नेतृत्व और राष्ट्रीय महासचिव डॉ. ओंकार सिंह भाटिया के मार्गदर्शन में पूरे भारतवर्ष में कार्यरत है. हिमाचल प्रदेश में समता सैनिक दल पिछले 25 वर्षों से कार्यरत रहा है, जो विभिन्न प्रकार की समस्याओं को उठा रहा है.
प्रदेश अध्यक्ष संजीव नागवान ने बताया कि आने वाले 3 सालों में हिमाचल प्रदेश में समता सैनिकों की संख्या दो लाख से ज्यादा खड़ी की जाएगी. इस समय समूचे प्रदेश में 80 हजार से ज्यादा समता सैनिक बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के मिशन पर काम कर रहे हैं और सामाजिक न्याय की आवाज बुलंद कर रहे हैं.
संजीव नागवान ने बताया कि आने वाले 2 महीनों में समता सैनिक दल प्रदेश में अत्याचार निवारण पर एक टेलीफोन नंबर जारी करेगा. प्रदेश में परिवार के साथ अन्याय होने और उसकी एफआईआर दर्ज न होने पर उस फोन पर संपर्क स्थापित किया जा सकेगा. समता सैनिक दल मजबूती के साथ एफआईआर दर्ज करवाएगा और अधिकारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन एवं अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 4 के तहत विभाग के खिलाफ भी मामला दर्ज करवाएगा.
ये भी पढ़ें: आनी में नशा मुक्त भारत अभियान समिति की बैठक, SDM ने की अध्यक्षता