कुल्लू: जिला कुल्लू में इन दिनों चुनाव की सरगर्मियां काफी तेज हो गई है. जिला कुल्लू के कुछ पंचायतों में वोटरों के नाम मतदाता सूची में नहीं. लोगों ने प्रशासन के खिलाफ रोष जताया है. चुनाव को लेकर विभिन्न ग्राम पंचायतों में वोटर लिस्ट भी फाइनल हो गई है. ऐसे में मतदाता सूची में नाम नहीं रहने पर लोगों में लोगों में नाराजगी देखी जा रही है.
लोगों ने जताई नाराजगी
जिला मुख्यालय ढालपुर बीडीओ कार्यालय में मंगलवार को करीब एक दर्जन लोग पहुंचे और वोटर लिस्ट में नाम ना होने का मुद्दा उठाया. बीडीओ ऑफिस पहुंचे लोगों का कहना है कि पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपने-अपने पंचायतों से वोट दिए थे, लेकिन अबकी बार उनका नाम ही लिस्ट से गायब है. कई लोगों का नाम दूसरा वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, जो कि सरासर गलत है. वोटर लिस्ट को फाइनल करने से पहले पंचायत सचिवों व पंचायत चौकीदारों के द्वारा इस बात की सूचना सभी ग्रामीणों को दी जानी चाहिए थी, लेकिन उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली. अब प्रशासन भी उन्हें इस बारे में सही जानकारी उपलब्ध नहीं करवा पा रहा हैं कि आखिर उनके नाम वोटर लिस्ट में दर्ज होंगे या नहीं.
विभाग की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
बीडीओ ऑफिस पहुंचे ग्रामीण मेहर सिंह का कहना है कि उनके वार्ड के कई लोगों के वोट दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिए गए हैं. लोगों को इस बात की जानकारी ही नहीं है. हालांकि उन्होंने इस बात को प्रशासन के समक्ष भी रखा, लेकिन वहां से भी उन्हें सही जवाब नहीं मिल पाया है.
24 दिसंबर को वोटर लिस्ट किए फाइनल
वहीं, शिल्ली राजगिरि पंचायत से पहुंचे स्थानीय युवक का कहना है कि उन्होंने विधानसभा चुनावों में अपने वोट का प्रयोग किया था, लेकिन अब की बार उनका वोटर लिस्ट में नाम ही नहीं है. वे खुद चुनाव लड़ना चाहते थे. अब ऐसे में उनकी भी काफी मुश्किलें बढ़ गई है. गौर रहे कि जिला प्रशासन के द्वारा 24 दिसंबर को सभी वोटर लिस्ट को फाइनल कर दिया गया था. ऐसे में कई लोगों के वोटर लिस्ट में नाम न होने के चलते प्रशासन की कार्यप्रणाली से भी खासे नाराज दिखे.
ये भी पढ़ेंः- बद्दी में कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू