कुल्लू: बॉलीवुड में ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का आज निधन हो गया. महान फिल्म अभिनेता रहे दिलीप कुमार सौदागर फिल्म की शूटिंग के लिए भी साल 1990 में कुल्लू मनाली आए थे. साल 1991 में यह फिल्म बनकर तैयार हुई थी.
दिलीप कुमार के निधन की खबर सुनते ही कुल्लू मनाली में भी उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है. दिलीप कुमार जब सौदागर फिल्म की शूटिंग के लिए कुल्लू मनाली आए थे तो उस दौरान वे यहां की खूबसूरती के बारे में स्थानीय लोगों के साथ खूब चर्चा किया करते थे. दिलीप कुमार अपने काम के प्रति इतने समर्पित थे कि जब पूरी फिल्म यूनिट रात के समय आराम कर रही होती थी तो वह फिल्म के निर्माता सुभाष घई के साथ मिलकर फिल्म की स्क्रिप्ट पर चर्चा करते थे, ताकि उनके अभिनय अमिट छाप छोड़ सके.
मनाली के कई गांवों का किया भ्रमण
दिलीप कुमार पर मनाली में ही इमली का बूटा बेरी का पेड़ गाना फिल्माया गया था और मनीषा कोइराला के साथ मनाली में ही इलू इलू गाने की शूटिंग की थी. सौदागर फिल्म की शूटिंग के दौरान दिलीप कुमार ने मनाली कुल्लू के कई गांवों का भ्रमण किया था. स्थानीय फिल्म को-ऑर्डिनेटर अनिल कुमार कायस्था का कहना है कि वह उस समय इस इंडस्ट्री से नए-नए जुड़े हुए थे और उन्हें भी इस दौरान इस यूनिट के साथ काम करने का मौका मिला था.
दिलीप कुमार एक संजीदा अभिनेता थे फिल्म की शूटिंग के दौरान भी अन्य स्टाफ के साथ उनका व्यवहार काफी मित्रवत रहता था. ऐसे में उनके निधन से बॉलीवुड जगत को एक बड़ी क्षति हुई है.
ये भी पढ़ें: PM समेत दिग्गजों ने किया 'ट्रेजेडी किंग' को आखिरी सलाम