कुल्लू: इन दिनों बाजारों में त्योहारों की रौनक देखने को मिल रही है. घरों में भी दिवाली की तैयारी जोर शोर से चल रही हैं लेकिन उससे पहले हर कोई धनतेरस की प्लानिंग कर रहा है. हर कोई सोच रहा है कि इस बार धनतेरस पर क्या लें. दरअसल धनतेरस पर खरीदारी का विशेष महत्व है. खासकर सोने और चांदी की खरीद धनतेरस के दिन की जाती है. लेकिन सवाल है कि धनतेरस के दिन सोना या चांदी खरीदना ही शुभ होता है ? जो लोग सोना चांदी या महंगी धातु नहीं खरीद सकते वो इस दिन क्या करें ? धनतेरस पर और क्या-क्या खरीद सकते हैं ?. आपको इन सवालों का जवाब आगे मिलेगा लेकिन पहले धनतेरस के बारे में कुछ और बातें जान लीजिये.
कब है धनतेरस- दिवाली से दो दिन पहले मनाया जाने वाला धनतेरस का त्योहार कार्तिक मास की त्रोयदशी तिथि को होता है. जो नवंबर महीने की 10 तारीख को है. आचार्य दीप कुमार बताते हैं कि सनातन धर्म में धन का देवता यक्ष राज कुबेर को माना गया है. इस दिन धन के देवता कुबेर के साथ-साथ भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा का विधान है.
धनतेरस का शुभ मुहूर्त- आचार्य दीप कुमार के मुताबिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को समुद्र मंथन से भगवान धन्वंतरि भी अपने हाथों से अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ शुक्रवार 10 नवंबर को दोपहर 12:35 से होगा और अगले दिन 11 नवंबर को दोपहर में 1:57 तक रहेगा. धनतेरस प्रदोष काल में मनाने के परंपरा है इसलिये ये त्योहार शुक्रवार 10 नवंबर को मनाया जाएगा. इसी दिन शाम को प्रदोष काल के दौरान ही कुबेर के साथ लक्ष्मी-गणेश की पूजा की जाएगी. इस पूजा का शुभ मुहूर्त शाम को 5:45 से लेकर शाम 7:45 तक रहेगा. इसी मुहूर्त के दौरान यम दीप जलाना भी शुभ होगा.
धनतेरस पर ये चीजें खरीदना शुभ- धनतेरस पर कई लोग सोना खरीदते है, इस दिन होने वाली सोने की रिकॉर्ड बिक्री इसकी गवाही भी देती है लेकिन ये भी सच है कि हर कोई सोना नहीं खरीद सकता. आचार्य दीप कुमार बताते हैं कि शास्त्रों के मुताबिक धनतेरस पर सोने के अलावा चांदी के सिक्के, पीतल के बर्तन, झाड़ू, श्री यंत्र, धनिया (सूखा), चावल और गोमती चक्र खरीदने का भी विधान हैं. इन चीजों की खरीदारी भी घर में सुख संपदा लाने वाली होती है. इसलिये अगर धनतेरस पर कोई सोना-चांदी या महंगी धातु नहीं खरीद सकता तो इन चीजों को खरीदकर भगवान गणेश, माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा कर सकता है.
खरीदारी का शुभ मुहूर्त- धनतेरस का दिन खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है. लोग सोना, चांदी से लेकर बर्तन की खरीद करते हैं. धार्मिक शास्त्रों के अनुसार धनतेरस के दिन सोने चांदी की खरीदारी करने से इन वस्तुओं में 13 गुणा बढ़ोतरी होती है और इस दिन विधि विधान से पूजा अर्चना करने पर साल भर धन की कमी भक्तों को नहीं सताती है. आचार्य दीप कुमार का कहना है कि मुताबिक धनतेरस पर खरीदारी का भी शुभ मुहूर्त होता है. पंचांग के अनुसार धनतेरस पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त धनतेरस के दिन दोपहर 12:35 से शुरू होकर अगले दिन 11 नवंबर को सुबह 6:40 तक रहेगा.
ये भी पढ़ें: Shani Gochar 2023: कुंभ राशि में मार्गी हुए शनि देव, इन राशियों को होगा फायदा