ETV Bharat / state

DC कुल्लू ने किया 'संचेतना' अभियान का शुभारंभ, कोविड-19 से लड़ने के लिए बताया कारगर कदम - संचेतना अभियान कुल्लू न्यूज

डीसी डाॅ. ऋचा वर्मा ने बुधवार को जिला के लिए 'संचेतना' अभियान का शुभारंभ किया है. डीसी कुल्लू ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कार्यान्वित किया जाने वाला यह अभियान कोरोना संक्रमण से लड़ने में कारगर साबित होगा. अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मी और आशा वर्कर्स हर शनिवार को घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य का पता लगाएंगी.

DC kullu
DC kullu
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 5:22 PM IST

Updated : Oct 14, 2020, 5:51 PM IST

कुल्लू: कोविड-19 के खतरे को रोकने के लिए डीसी डाॅ. ऋचा वर्मा ने बुधवार को जिला के लिए 'संचेतना' अभियान का शुभारंभ किया है. डीसी कुल्लू ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कार्यान्वित किया जाने वाला यह अभियान कोरोना संक्रमण से लड़ने में कारगर साबित होगा.

संचेतना अभियान के शुभारंभ अवसर पर आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कुल्लू ने कहा कि अभियान को पहले चरण में कुल्लू नगर परिषद क्षेत्र में चलाया जाएगा. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी व आशा प्रत्येक शनिवार को घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य का पता लगाएगी.

वीडियो रिपोर्ट.

विशेषकर 60 साल से अधिक आयु के लोगों में कोरोना के लक्षण देखेंगी और पल्स ऑक्सीलेटर से उनके ऑक्सीजन स्तर की जांच करेंगी. किसी प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर इसकी जानकारी खंड चिकित्सा अधिकारी को देंगी जो व्यक्ति का कोविड टेस्ट करेंगे.

डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि आश को यदि लगता है कि किसी भी व्यक्ति को खांसी, जुकाम जैसे लक्षण हैं, तो वह उन्हें चिकित्सक से जांच करवाने के लिए प्रेरित करेंगी.

इसके अलावा, स्वास्थ्य कर्मी और आशा लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के तौर-तरीके भी बताएंगी. लोगों को माॅस्क का उपयोग करने और इसके एटिकेट्स के बारे में जानकारी के साथ-साथ सामाजिक दूरी व हाथों की सफाई के बारे में भी जागरूक करेंगी.

डीसी कुल्लू ने इस मौके पर आशा कार्यकर्ताओं को प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोरोना से संबंधित आईईसी सामग्री और होम आइसोलेशन की स्वयं सहायता पुस्तिका भी वितरित की जिन्हें आशा वर्कर लोगों को प्रदान करेंगी.

डाॅ. ऋचा वर्मा ने संचेतना को सफल बनाने के उद्देश्य से आशा कार्यकर्ताओं को पल्स ऑक्सीलेटर भी वितरित किए ताकि वे 60 साल से अधिक आयु के लोगों में ऑक्सीजन स्तर की जांच घर जाकर कर सके.

उन्होंने कहा कि जिला में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया गया था, जिसके तहत 4.72 लाख लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई थी. उन्होंने कहा कि अब कोरोना तेजी से फैल रहा है और ऐसे में संचेतना इस पर अंकुश लगाने में कारगर साबित हो सकता है.

डीसी कुल्लू ने जिला वासियों से अपील की है कि वे कोरोना की लड़ाई में शासन व प्रशासन का सहयोग करें. घर से बाहर निकलते ही मास्क को अच्छी तरह से लगाएं और इसे बार-बार छूए नहीं. सामाजिक दूरी का हमेशा ख्याल रखें और यह सोचकर बाजारों में निकले कि सामने वाले किसी भी व्यक्ति को कोरोना हो सकता है.

पढ़ें: यूजी के अंतिम सेमेस्टर के छात्रों का रिजल्ट इस दिन हो सकता है घोषित, HPU की तैयारियां पूरी

कुल्लू: कोविड-19 के खतरे को रोकने के लिए डीसी डाॅ. ऋचा वर्मा ने बुधवार को जिला के लिए 'संचेतना' अभियान का शुभारंभ किया है. डीसी कुल्लू ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कार्यान्वित किया जाने वाला यह अभियान कोरोना संक्रमण से लड़ने में कारगर साबित होगा.

संचेतना अभियान के शुभारंभ अवसर पर आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कुल्लू ने कहा कि अभियान को पहले चरण में कुल्लू नगर परिषद क्षेत्र में चलाया जाएगा. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी व आशा प्रत्येक शनिवार को घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य का पता लगाएगी.

वीडियो रिपोर्ट.

विशेषकर 60 साल से अधिक आयु के लोगों में कोरोना के लक्षण देखेंगी और पल्स ऑक्सीलेटर से उनके ऑक्सीजन स्तर की जांच करेंगी. किसी प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर इसकी जानकारी खंड चिकित्सा अधिकारी को देंगी जो व्यक्ति का कोविड टेस्ट करेंगे.

डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि आश को यदि लगता है कि किसी भी व्यक्ति को खांसी, जुकाम जैसे लक्षण हैं, तो वह उन्हें चिकित्सक से जांच करवाने के लिए प्रेरित करेंगी.

इसके अलावा, स्वास्थ्य कर्मी और आशा लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के तौर-तरीके भी बताएंगी. लोगों को माॅस्क का उपयोग करने और इसके एटिकेट्स के बारे में जानकारी के साथ-साथ सामाजिक दूरी व हाथों की सफाई के बारे में भी जागरूक करेंगी.

डीसी कुल्लू ने इस मौके पर आशा कार्यकर्ताओं को प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोरोना से संबंधित आईईसी सामग्री और होम आइसोलेशन की स्वयं सहायता पुस्तिका भी वितरित की जिन्हें आशा वर्कर लोगों को प्रदान करेंगी.

डाॅ. ऋचा वर्मा ने संचेतना को सफल बनाने के उद्देश्य से आशा कार्यकर्ताओं को पल्स ऑक्सीलेटर भी वितरित किए ताकि वे 60 साल से अधिक आयु के लोगों में ऑक्सीजन स्तर की जांच घर जाकर कर सके.

उन्होंने कहा कि जिला में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया गया था, जिसके तहत 4.72 लाख लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई थी. उन्होंने कहा कि अब कोरोना तेजी से फैल रहा है और ऐसे में संचेतना इस पर अंकुश लगाने में कारगर साबित हो सकता है.

डीसी कुल्लू ने जिला वासियों से अपील की है कि वे कोरोना की लड़ाई में शासन व प्रशासन का सहयोग करें. घर से बाहर निकलते ही मास्क को अच्छी तरह से लगाएं और इसे बार-बार छूए नहीं. सामाजिक दूरी का हमेशा ख्याल रखें और यह सोचकर बाजारों में निकले कि सामने वाले किसी भी व्यक्ति को कोरोना हो सकता है.

पढ़ें: यूजी के अंतिम सेमेस्टर के छात्रों का रिजल्ट इस दिन हो सकता है घोषित, HPU की तैयारियां पूरी

Last Updated : Oct 14, 2020, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.