ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच DC कुल्लू ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश - वैकसीनेशन के लिए निःशुल्क पंजीकरण

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिला कुल्लू की डीसी ऋचा वर्मा ने सभी उप मंडल दंडाधिकारी, विकास खंड अधिकारी और खंड चिकित्सा अधिकारी अपने क्षेत्रों में आज ही से सूचना, शिक्षा एवं संप्रेषण गतिविधियों को मिशन मोड में शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

DC Kullu holds meeting with officials amid rising cases of Corona
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच DC कुल्लू ने अधिकारियों के साथ की बैठक,
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 4:22 PM IST

कुल्लूः कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिला कुल्लू की डीसी ऋृचा वर्मा ने सभी उप मंडल दंडाधिकारी, विकास खंड अधिकारी और खंड चिकित्सा अधिकारी अपने क्षेत्रों में आज ही से सूचना, शिक्षा एवं संप्रेषण गतिविधियों को मिशन मोड में शुरू करने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक लोगों का कोरोना संक्रमण से बचाव किया जा सके.

उन्होंने कहा कि विकास खंड अधिकारी अपने विकास खंड के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत घरों में सहायता केन्द्र स्थापित करें और इन केन्द्रों में पंचायत सचिव, वार्ड पंचों के माध्यम से हर सप्ताह दो दिन सोमवार और बुधवार दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण करना सुनिश्चित करें, ताकि इन लोगों को स्वास्थ्य केन्द्रों में कोराना वैक्सीनेशन करवाने में किसी प्रकार की समस्या न हो.

पढ़ेंः स्वास्थ्य उपकेंद्र शमशी में वरिष्ठ नागरिकों को लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन

वैकसीनेशन के लिए निःशुल्क पंजीकरण

डीसी ने कहा कि पंचायत घरों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोराना वैकसीन लगवाने के लिए निःशुल्क पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी. इसके लिए उन्हें अपना आधार कार्ड और मोबाईल नम्बर देना होगा. उन्होंने कहा कि इससे वैक्सीनेशन के दौरान स्वास्थ्य केन्द्रों पर ज्यादा भीड़ नहीं लगेगी, वरिष्ठ नागरिकों को असुविधा नहीं होगी तथा कोरोना संक्रमण से बचाव में भी सहायता मिलेगी.

डीसी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने वाली है ऐसे में जिला में अभी से पूर्व एहतियात उपाय अपनाने की आवश्यकता रहेगी. उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वह कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कोरोना के मामलों वाले क्षेत्रों में छोटे कंटेनमेंट जोन बनाएं. इसके साथ ही ऐसे क्षेत्र में आस-पड़ोस और परिवारों की कॉंटेक्ट ट्रेसिंग करना सुनिश्चित करें. डीसी ऋृचा वर्मा ने कहा कि एक्टिव केस फाइंडिंग कमेटी बनाकर उन्हें अभी से तैयार रखा जाए, ताकि समय पर उन्हें सक्रिय किया जा सके.

तेजी से चल रहा वैक्सीनेशन

डीसी ऋृचा वर्मा ने कहा कि प्रदेश भर में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है. वैक्सीन सभी के लिए सुरक्षित है. वैक्सीनेशन के बाद भी लोगों को मास्क, सामाजिक दूरी, स्वच्छता जैसे जरूरी उपायों को अपनाना ही होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर आने से पहले ही जिला कुल्लू में सभी प्रथम पंक्ति के कोरोना योद्वाओं को वैक्सीन की दूसरी डोज लगा दी जाएगी.

डीसी ने कहा कि कोरोना की पहली डोज लगाने के बाद लोगों को दूसरी डोज 28 दिन बाद हर हालात में लगानी होगी, किसी कारणवश देर होने पर लोग इसे 30वें दिन भी लगा सकते हैं, लेकिन इन दोनों डोज को लेने के बाद भी सामाजिक दूरी, मास्क लगाना और स्वच्छता के मानकों को अपनाना सबके लिए पहले की तरह ही अनिवार्य होगा.

ये भी पढे़ंः बेकाबू हुआ कोरोना, हिमाचल में सक्रिय मामले एक हजार के पार

कुल्लूः कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिला कुल्लू की डीसी ऋृचा वर्मा ने सभी उप मंडल दंडाधिकारी, विकास खंड अधिकारी और खंड चिकित्सा अधिकारी अपने क्षेत्रों में आज ही से सूचना, शिक्षा एवं संप्रेषण गतिविधियों को मिशन मोड में शुरू करने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक लोगों का कोरोना संक्रमण से बचाव किया जा सके.

उन्होंने कहा कि विकास खंड अधिकारी अपने विकास खंड के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत घरों में सहायता केन्द्र स्थापित करें और इन केन्द्रों में पंचायत सचिव, वार्ड पंचों के माध्यम से हर सप्ताह दो दिन सोमवार और बुधवार दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण करना सुनिश्चित करें, ताकि इन लोगों को स्वास्थ्य केन्द्रों में कोराना वैक्सीनेशन करवाने में किसी प्रकार की समस्या न हो.

पढ़ेंः स्वास्थ्य उपकेंद्र शमशी में वरिष्ठ नागरिकों को लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन

वैकसीनेशन के लिए निःशुल्क पंजीकरण

डीसी ने कहा कि पंचायत घरों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोराना वैकसीन लगवाने के लिए निःशुल्क पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी. इसके लिए उन्हें अपना आधार कार्ड और मोबाईल नम्बर देना होगा. उन्होंने कहा कि इससे वैक्सीनेशन के दौरान स्वास्थ्य केन्द्रों पर ज्यादा भीड़ नहीं लगेगी, वरिष्ठ नागरिकों को असुविधा नहीं होगी तथा कोरोना संक्रमण से बचाव में भी सहायता मिलेगी.

डीसी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने वाली है ऐसे में जिला में अभी से पूर्व एहतियात उपाय अपनाने की आवश्यकता रहेगी. उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वह कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कोरोना के मामलों वाले क्षेत्रों में छोटे कंटेनमेंट जोन बनाएं. इसके साथ ही ऐसे क्षेत्र में आस-पड़ोस और परिवारों की कॉंटेक्ट ट्रेसिंग करना सुनिश्चित करें. डीसी ऋृचा वर्मा ने कहा कि एक्टिव केस फाइंडिंग कमेटी बनाकर उन्हें अभी से तैयार रखा जाए, ताकि समय पर उन्हें सक्रिय किया जा सके.

तेजी से चल रहा वैक्सीनेशन

डीसी ऋृचा वर्मा ने कहा कि प्रदेश भर में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है. वैक्सीन सभी के लिए सुरक्षित है. वैक्सीनेशन के बाद भी लोगों को मास्क, सामाजिक दूरी, स्वच्छता जैसे जरूरी उपायों को अपनाना ही होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर आने से पहले ही जिला कुल्लू में सभी प्रथम पंक्ति के कोरोना योद्वाओं को वैक्सीन की दूसरी डोज लगा दी जाएगी.

डीसी ने कहा कि कोरोना की पहली डोज लगाने के बाद लोगों को दूसरी डोज 28 दिन बाद हर हालात में लगानी होगी, किसी कारणवश देर होने पर लोग इसे 30वें दिन भी लगा सकते हैं, लेकिन इन दोनों डोज को लेने के बाद भी सामाजिक दूरी, मास्क लगाना और स्वच्छता के मानकों को अपनाना सबके लिए पहले की तरह ही अनिवार्य होगा.

ये भी पढे़ंः बेकाबू हुआ कोरोना, हिमाचल में सक्रिय मामले एक हजार के पार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.