ETV Bharat / state

बुधवार और वीरवार को भारी बारिश की चेतावनी, डीसी कुल्लू ने लोगों से की घरों में ही रहने की अपील - उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा

मौसम विभाग ने 19 और 20 मई को प्रदेश के अधिकांश भागों में ऑरेंज अलर्ट यानि भारी वर्षा की चेतावनी दी है. इसी के मद्देनजर उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने जिलावासियों को आवश्यक एहतिहात बरतने की अपील की है. उन्होंने जिलावासियों से सैलानियों को भी इस चेतावनी के बारे में जानकारी प्रदान करने को कहा है. उन्होंने वर्षा व बर्फबारी के दौरान अटल टनल के दोनों छोर की ओर रूख करने से परहेज करने को कहा है.

Kullu heavy rain news, कुल्लू भारी बारिश न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : May 18, 2021, 10:27 PM IST

कुल्लू: मौसम विभाग ने 19 और 20 मई को प्रदेश के अधिकांश भागों में ऑरेंज अलर्ट यानि भारी वर्षा की चेतावनी दी है. इसी के मद्देनजर उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने जिलावासियों को आवश्यक एहतिहात बरतने की अपील की है.

उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने 21 से 23 मई के बीच भी जिला के विभिन्न भागों में वर्षा व ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया है. डॉ. ऋचा वर्मा ने जिलावासियों को विशेषकर बुधवार और वीरवार को नदी-नालों व ऊंचे इलाकों की ओर रूख न करने को कहा है. उन्होंने सभी नागरिकों से रात्रि के समय वाहन न चलाने और पहाड़ी की ओर वाहन पार्क न करने की भी चेतावनी दी है.

अटल टनल की ओर रूख ना करें

उन्होंने जिलावासियों से सैलानियों को भी इस चेतावनी के बारे में जानकारी प्रदान करने को कहा है. उन्होंने वर्षा व बर्फबारी के दौरान अटल टनल के दोनों छोर की ओर रूख करने से परहेज करने को कहा है.

दो दिनों के दौरान लोग अपने घरों में ही रहें

उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि जिला में कोरोना कर्फ्यू भी जारी है. जिसके चलते अत्यावश्यक कार्यों के लिए ही घरों से बाहर निकलने की अनुमति है. इसलिए आम जन की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है कि अगले दो दिनों के दौरान लोग अपने घरों में ही रहें.

पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों से भी अपील की है कि अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बनाए रखें और किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा की स्थिति में तुरंत जिला प्रशासन अथवा 1077 पर सूचित करें. मौसम विभाग के अनुसार 24 मई को मौसम साफ रहेगा.

ये भी पढ़ें- सावधान! हिमाचल में एक दिन में रिकॉर्ड 78 लोगों की कोरोना से मौत

कुल्लू: मौसम विभाग ने 19 और 20 मई को प्रदेश के अधिकांश भागों में ऑरेंज अलर्ट यानि भारी वर्षा की चेतावनी दी है. इसी के मद्देनजर उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने जिलावासियों को आवश्यक एहतिहात बरतने की अपील की है.

उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने 21 से 23 मई के बीच भी जिला के विभिन्न भागों में वर्षा व ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया है. डॉ. ऋचा वर्मा ने जिलावासियों को विशेषकर बुधवार और वीरवार को नदी-नालों व ऊंचे इलाकों की ओर रूख न करने को कहा है. उन्होंने सभी नागरिकों से रात्रि के समय वाहन न चलाने और पहाड़ी की ओर वाहन पार्क न करने की भी चेतावनी दी है.

अटल टनल की ओर रूख ना करें

उन्होंने जिलावासियों से सैलानियों को भी इस चेतावनी के बारे में जानकारी प्रदान करने को कहा है. उन्होंने वर्षा व बर्फबारी के दौरान अटल टनल के दोनों छोर की ओर रूख करने से परहेज करने को कहा है.

दो दिनों के दौरान लोग अपने घरों में ही रहें

उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि जिला में कोरोना कर्फ्यू भी जारी है. जिसके चलते अत्यावश्यक कार्यों के लिए ही घरों से बाहर निकलने की अनुमति है. इसलिए आम जन की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है कि अगले दो दिनों के दौरान लोग अपने घरों में ही रहें.

पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों से भी अपील की है कि अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बनाए रखें और किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा की स्थिति में तुरंत जिला प्रशासन अथवा 1077 पर सूचित करें. मौसम विभाग के अनुसार 24 मई को मौसम साफ रहेगा.

ये भी पढ़ें- सावधान! हिमाचल में एक दिन में रिकॉर्ड 78 लोगों की कोरोना से मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.