ETV Bharat / state

डीसी कुल्लू की लोगों से अपील, कोरोना को हल्के में ना लें लोग...हमेशा बरतें सावधानी - डीसी कुल्लू य़

डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि कोरोना जैसी भयावह महामारी को हल्के में लेने की भूल न करें. उन्होंने कहा कि ने कहा कि कोरोना मरीजों को कोविड केयर सेंटर में उपचार के लिए भेजा जा रहा है. इन केन्द्रों में स्वास्थ्य व आयुर्वेद विभाग के चिकित्सक और पैरा मेडिकल स्टाफ मरीजों का विशेष ध्यान रख रहें हैं.

डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा, कोरोना वायरस
डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 11:39 PM IST

कुल्लू: उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने जिलावासियों से अपील की है कि कोरोना जैसी भयावह महामारी को हल्के में लेने की भूल न करें. ऐसा करने से कोई भी व्यक्ति दुविधा में पड़ सकता है. कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को सतर्क व सावधान रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की ईमानदारी के साथ अनुपालना करें.

डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि कोरोना मरीजों को कोविड केयर सेंटर में उपचार के लिए भेजा जा रहा है. इन केन्द्रों में स्वास्थ्य व आयुर्वेद विभाग के चिकित्सक और पैरा मेडिकल स्टाफ मरीजों का विशेष ध्यान रख रहें हैं. यही कारण है कि जिला में अभी तक जितने भी कोविड-19 के मामले आए हैं, लगभग सभी लोग कुछ ही दिनों में उपचार के उपंरात नेगेटिव रिपोर्ट आने पर अपने घरों में सुरक्षित पहुंचे हैं.

उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में कोविड का मामला आता है, तुरंत से उस क्षेत्र को सील करके वहां प्राइमरी कॉन्टेक्ट्स का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच जाती है, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. कंटेनमेंट जोन में पुलिस की निगरानी बढ़ाई जा रही है, ताकि नियमों की उल्लंघना न हो. उन्होंने इस संबंध में लोगों के सहयोग की भी अपील की है.

उपायुक्त ने कहा कि कोरोना के संकट से बचने का साधारण सा फॉर्मूला घर से बाहर हमेशा फेस कवर का इस्तेमाल करें और प्रत्येक दूसरे व्यक्ति से दो गज की दूरी बनाकर रखें. इसके अलावा, बार-बार साबुन से आधा मिनट तक हाथों की सफाई करें. अपने जूते घर के बाहर खोलें और अगले 10-12 घण्टों तक इनका उपयोग न करें. इसी प्रकार कपड़ों का प्रयोग भी बिना धोए न करें.

ऋचा वर्मा ने कहा कि खांसी, जुकाम अथवा सांस लेने में कठिनाई होने पर तुरंत से चिकित्सक के पास जाएं और ऐसी स्थिति में परिवार के सदस्यों के साथ भी सीधे संपर्क से बचें.

कुल्लू: उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने जिलावासियों से अपील की है कि कोरोना जैसी भयावह महामारी को हल्के में लेने की भूल न करें. ऐसा करने से कोई भी व्यक्ति दुविधा में पड़ सकता है. कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को सतर्क व सावधान रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की ईमानदारी के साथ अनुपालना करें.

डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि कोरोना मरीजों को कोविड केयर सेंटर में उपचार के लिए भेजा जा रहा है. इन केन्द्रों में स्वास्थ्य व आयुर्वेद विभाग के चिकित्सक और पैरा मेडिकल स्टाफ मरीजों का विशेष ध्यान रख रहें हैं. यही कारण है कि जिला में अभी तक जितने भी कोविड-19 के मामले आए हैं, लगभग सभी लोग कुछ ही दिनों में उपचार के उपंरात नेगेटिव रिपोर्ट आने पर अपने घरों में सुरक्षित पहुंचे हैं.

उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में कोविड का मामला आता है, तुरंत से उस क्षेत्र को सील करके वहां प्राइमरी कॉन्टेक्ट्स का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच जाती है, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. कंटेनमेंट जोन में पुलिस की निगरानी बढ़ाई जा रही है, ताकि नियमों की उल्लंघना न हो. उन्होंने इस संबंध में लोगों के सहयोग की भी अपील की है.

उपायुक्त ने कहा कि कोरोना के संकट से बचने का साधारण सा फॉर्मूला घर से बाहर हमेशा फेस कवर का इस्तेमाल करें और प्रत्येक दूसरे व्यक्ति से दो गज की दूरी बनाकर रखें. इसके अलावा, बार-बार साबुन से आधा मिनट तक हाथों की सफाई करें. अपने जूते घर के बाहर खोलें और अगले 10-12 घण्टों तक इनका उपयोग न करें. इसी प्रकार कपड़ों का प्रयोग भी बिना धोए न करें.

ऋचा वर्मा ने कहा कि खांसी, जुकाम अथवा सांस लेने में कठिनाई होने पर तुरंत से चिकित्सक के पास जाएं और ऐसी स्थिति में परिवार के सदस्यों के साथ भी सीधे संपर्क से बचें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.