कुल्लूः चाहे जिला कुल्लू में कोरोना के मामलों में कमी आ रही है, लेकिन कुल्लू में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एहतियात के तौर पर जिले के हर गांव में जाकर रैपिड सैंपल लिए जा रहे हैं. इसके लिए विभाग ने जिले में इसके लिए अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत घर-घर जाकर कोरोना मरीजों की पहचान की जा रही है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अलावा पीएचसी और सीएचसी में तैनात किया गया है. डॉक्टर भी घर-घर जाकर लोगों के रैपिड सैंपल ले रहे हैं.
77 सैंपल एकत्रित
इसी कड़ी में जरी खंड के तहत थरास, शमशी, तेगुबेहड़ और दड़का में 77 सैंपल लिए गए. इन सभी सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जरी की खंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सपना शर्मा ने बताया कि थरास में 30, छोयल में 25, दड़का में 19 और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेगुबेहड में तीन रैपिड टेस्ट सैंपल लिए गए. सभी सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
इन इलाकों में भी होगी सैंपलिंग
डॉ. सपना शर्मा ने कहा कि विभाग आगामी दिनों में खदौणा, चेष्ठा, रूआड़ाघाट, बुआई, छोटा भुईन और खाणी गांव में अभियान के तहत लोगों के सैंपल लेगा. उन्होंने कहा कि कुल्लू में कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं लेकिन, लोगों को अब भी संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात बरतने की आवश्यकता है.