ETV Bharat / state

कुल्लूः बीजेपी के बाद अब बागियों पर कार्रवाई की तैयारी में कांग्रेस - himachal congress

कुल्लू के बीजेपी जिला अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने कहा है कि बीजेपी में जो पदाधिकारी पार्टी समर्थित उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं उन पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में अनुशासनहीनता सहन नहीं की जाएगी. चुनावों में खिलाफत करने वाले बागियों पर कांग्रेस भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है. कांग्रेस पार्टी में भी ऐसे नेताओं की सूची तैयार की जा रही है जो पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

congress-will-rusticate-workers-in-kullu-for-anti-party-activities
कुल्लूः बीजेपी के बाद अब बागियों पर कार्रवाई की तैयारी में कांग्रेस
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 1:21 PM IST

कुल्लूः प्रदेश में चल रहे छोटी संसद के चुनावों में बीजेपी ने पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे पदाधिकारियों पर कार्रवाई कर कड़ा संदेश दिया है. हालांकि अभी बीजेपी ने कार्यकर्ताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की है. यह कार्रवाई सिर्फ पार्टी पदाधिकारियों पर हुई है.

पार्टी ने जिन पदाधिकारियों से पद छीने हैं, उनमें भारी रोष है. कुछ पदाधिकारी तो इस बारे में सोशल मीडिया पर सफाई दे रहे हैं. इस कार्रवाई के बाद अब बीजेपी के अन्य पदाधिकारियों को भी कार्रवाई का डर सताने लगा है.

सहन नहीं होगी अनुशासनहीनताः भीम सेन शर्मा

कुल्लू के बीजेपी जिला अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने इस मामले में कहा है कि बीजेपी में जो पदाधिकारी पार्टी समर्थित उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं उन पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में अनुशासनहीनता सहन नहीं की जाएगी.

चाबुक चलाने की तैयारी में कांग्रेस

चुनावों में खिलाफत करने वाले बागियों पर कांग्रेस भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है. कांग्रेस पार्टी में भी ऐसे नेताओं की सूची तैयार की जा रही है जो पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. इस मामले में अगर पार्टी हाईकमान का आदेश हुआ तो, पार्टी ऐसे नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा सकती है.

कांग्रेस में भी जिला भर में कई पदाधिकारी चुनाव लड़ रहे हैं, इन पर भी गाज गिरना लगभग तय माना जा रहा है. जिला परिषद के चुनाव में दलाश वार्ड से सतपाल, महेंद्र काईथ, नसोगी वार्ड से देवेंद्र नेगी और चैहणी वार्ड से मान सिंह आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः सुखराम चौधरी की साख पर सवाल, कुछ ही घंटों में आजाद प्रत्याशी ने पलटी बाजी

कुल्लूः प्रदेश में चल रहे छोटी संसद के चुनावों में बीजेपी ने पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे पदाधिकारियों पर कार्रवाई कर कड़ा संदेश दिया है. हालांकि अभी बीजेपी ने कार्यकर्ताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की है. यह कार्रवाई सिर्फ पार्टी पदाधिकारियों पर हुई है.

पार्टी ने जिन पदाधिकारियों से पद छीने हैं, उनमें भारी रोष है. कुछ पदाधिकारी तो इस बारे में सोशल मीडिया पर सफाई दे रहे हैं. इस कार्रवाई के बाद अब बीजेपी के अन्य पदाधिकारियों को भी कार्रवाई का डर सताने लगा है.

सहन नहीं होगी अनुशासनहीनताः भीम सेन शर्मा

कुल्लू के बीजेपी जिला अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने इस मामले में कहा है कि बीजेपी में जो पदाधिकारी पार्टी समर्थित उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं उन पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में अनुशासनहीनता सहन नहीं की जाएगी.

चाबुक चलाने की तैयारी में कांग्रेस

चुनावों में खिलाफत करने वाले बागियों पर कांग्रेस भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है. कांग्रेस पार्टी में भी ऐसे नेताओं की सूची तैयार की जा रही है जो पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. इस मामले में अगर पार्टी हाईकमान का आदेश हुआ तो, पार्टी ऐसे नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा सकती है.

कांग्रेस में भी जिला भर में कई पदाधिकारी चुनाव लड़ रहे हैं, इन पर भी गाज गिरना लगभग तय माना जा रहा है. जिला परिषद के चुनाव में दलाश वार्ड से सतपाल, महेंद्र काईथ, नसोगी वार्ड से देवेंद्र नेगी और चैहणी वार्ड से मान सिंह आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः सुखराम चौधरी की साख पर सवाल, कुछ ही घंटों में आजाद प्रत्याशी ने पलटी बाजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.