ETV Bharat / state

सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका मामला: कांग्रेस 6 नबंवर को केलांग में करेगी प्रदर्शन - Atal Tunnel Rohtang news

अटल टनल से सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका हटाने को लेकर कांग्रेस 6 नबंवर को केलांग में प्रदर्शन करेंगी. इस प्रदर्शन की अध्यक्षता कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर करेंगे.

Sonia Gandhi and Prem Kumar Dhumal
सोनिया गांधी और प्रेम कुमार धूमल
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 11:37 AM IST

कुल्लू: कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका को अटल टनल में स्थापित न करने पर लाहौल-स्पीति कांग्रेस छह नवंबर को केलांग में सड़कों पर उतरेगी. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर की अध्यक्षता में केलांग में यह प्रदर्शन किया जाएगा.

लाहौल-स्पीति कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ज्ञालछन ठाकुर ने बताया कि इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता डीसी लाहौल-स्पीति के माध्यम से राज्यपाल व राष्ट्रपति को ज्ञापन भजेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार को बार-बार अवगत करवाने के बाद भी सोनिया गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के नाम लिखी पट्टिका को राजनीति के तहत हटाया गया और पट्टिका की सुरक्षित होने की बात कहकर भी सरकार और प्रशासन इसे स्थापित नहीं कर रहे हैं.

ज्ञालछन ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से 2010 में अटल टनल का शिलान्यास किया गया था. इसके बाद टनल के उद्घाटन के दौरान इस बात का खुलासा हुआ था कि टनल के साउथ पोर्टल पर शिलान्यास पट्टिका नहीं है. लिहाजा, उन्होंने केलांग पुलिस के पास इस संबंध में एक शिकायत दर्ज भी करवाई और शिलान्यास पट्टिका को जल्द से जल्द तलाशने व उसे टनल के साउथ पोर्टल पर स्थापित करने का आग्रह किया.

ज्ञालछन ने कहा कि इस संबंध में पुलिस की तरफ से कहा गया है कि अटल टनल की शिलान्यास पट्टिका मिल गई है. उसे टनल का निर्माण करने वाली कंपनी ने ही सुरक्षित अपने स्टोर में रखा था. ऐसे में लाहौल-स्पीति कांग्रेस ने कुल्लू व मनाली प्रशासन के साथ-साथ अटल टनल परियोजना प्रबंधन से यह आग्रह किया कि टनल के साउथ पोर्टल पर जल्द से जल्द शिलान्यास पट्टिका को स्थापित किया जाए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.

ये भी पढ़ें: काजा में होने वाले जनमंच को लेकर बैठक, सभी विभागों को दिए गए ये निर्देश

कुल्लू: कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका को अटल टनल में स्थापित न करने पर लाहौल-स्पीति कांग्रेस छह नवंबर को केलांग में सड़कों पर उतरेगी. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर की अध्यक्षता में केलांग में यह प्रदर्शन किया जाएगा.

लाहौल-स्पीति कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ज्ञालछन ठाकुर ने बताया कि इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता डीसी लाहौल-स्पीति के माध्यम से राज्यपाल व राष्ट्रपति को ज्ञापन भजेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार को बार-बार अवगत करवाने के बाद भी सोनिया गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के नाम लिखी पट्टिका को राजनीति के तहत हटाया गया और पट्टिका की सुरक्षित होने की बात कहकर भी सरकार और प्रशासन इसे स्थापित नहीं कर रहे हैं.

ज्ञालछन ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से 2010 में अटल टनल का शिलान्यास किया गया था. इसके बाद टनल के उद्घाटन के दौरान इस बात का खुलासा हुआ था कि टनल के साउथ पोर्टल पर शिलान्यास पट्टिका नहीं है. लिहाजा, उन्होंने केलांग पुलिस के पास इस संबंध में एक शिकायत दर्ज भी करवाई और शिलान्यास पट्टिका को जल्द से जल्द तलाशने व उसे टनल के साउथ पोर्टल पर स्थापित करने का आग्रह किया.

ज्ञालछन ने कहा कि इस संबंध में पुलिस की तरफ से कहा गया है कि अटल टनल की शिलान्यास पट्टिका मिल गई है. उसे टनल का निर्माण करने वाली कंपनी ने ही सुरक्षित अपने स्टोर में रखा था. ऐसे में लाहौल-स्पीति कांग्रेस ने कुल्लू व मनाली प्रशासन के साथ-साथ अटल टनल परियोजना प्रबंधन से यह आग्रह किया कि टनल के साउथ पोर्टल पर जल्द से जल्द शिलान्यास पट्टिका को स्थापित किया जाए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.

ये भी पढ़ें: काजा में होने वाले जनमंच को लेकर बैठक, सभी विभागों को दिए गए ये निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.