ETV Bharat / state

हिमाचल दिवस मनाने स्पीति पहुंचे CM सुक्खू, धनकर गोंपा में पत्नी संग नवाया शीश, पारंपरिक नृत्य भी किया

काजा में मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शुक्रवार को स्पीति के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने धनकर गोंपा में पत्नी संग शीश नवाया और स्थानीय लोगों के साथ पारंपरिक नृत्य भी किया.

author img

By

Published : Apr 14, 2023, 10:24 PM IST

CM Sukhvinder singh sukhu reached Spiti
CM Sukhvinder singh sukhu reached Spiti
हिमाचल दिवस मनाने स्पीति पहुंचे CM सुक्खू.

स्पीति: आजादी के 75 साल में पहली बार हिमाचल दिवस लाहौल स्पीति के काजा में मनाया जाएगा. कल काजा में होने वाले राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे. जिसके लिए मुख्यमंत्री शुक्रवार को स्पीति के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे. सीएम अपनी धर्म पत्नी के साथ शुक्रवार सुबह सगनम हेलीपैड पर उतरे. इस दौरान उनके साथ विधायक रवि ठाकुर की बेटी कैप्टन रवीना ठाकुर भी संगनम पहुंची.

मुख्यमंत्री का विधायक रवि ठाकुर ने लाहुल स्पीति की परंपरा के अनुसार स्वागत किया और इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला कुंगरी गोंपा के लिए रवाना हुआ. मुख्यमंत्री का कुंगरी गोंपा में स्थानीय लोगों ने गर्म जोशी से स्वागत किया और इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. इस दौरान मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने यहां पारंपरिक नृत्य भी किया. यहां आयोजित जनसभा में विधायक रवि ठाकुर ने स्पीति घाटी के मुद्दों व समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया और विस्तार से कुछ मांगें भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी.

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में स्पीति के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जनजातीय जिला लाहौल स्पीति काफी पसंद है और यहां के स्थानीय विधायक रवि ठाकुर लोगों की समस्याएं लेकर अक्सर उनके साथ मुलाकात करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि विधायक रवि ठाकुर लगातार घाटी के विकास के लिए उनके साथ चर्चा कर ने के साथ ही आने वाले समय में कई विकासात्मक योजनाओं को धरातल पर उतारने जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि वे कुंगरी गोंपा को 50 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा करते हैं. इसके अलावा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले दल को भी 50,000 की राशि देने का ऐलान करते हैं. मुख्यमंत्री ने जनसभा में कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने प्रदेश के विकास के नाम पर इतना कर्जा ले रखा है कि हर व्यक्ति के ऊपर 92,840 रुपए कर्ज है. उन्होंने कहा कि आने वाले 10 वर्षों में हिमाचल प्रदेश की आर्थिक कि में सुधार होगा और हिमाचल प्रदेश देश के सबसे अमीर राज्य में शामिल होगा.

ये भी पढे़ं: Himachal Day 2023: कल काजा में मनाया जाएगा राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस, CM सुक्खू रहेंगे मौजूद, मंत्रियों की यहां लगी ड्यूटी

हिमाचल दिवस मनाने स्पीति पहुंचे CM सुक्खू.

स्पीति: आजादी के 75 साल में पहली बार हिमाचल दिवस लाहौल स्पीति के काजा में मनाया जाएगा. कल काजा में होने वाले राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे. जिसके लिए मुख्यमंत्री शुक्रवार को स्पीति के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे. सीएम अपनी धर्म पत्नी के साथ शुक्रवार सुबह सगनम हेलीपैड पर उतरे. इस दौरान उनके साथ विधायक रवि ठाकुर की बेटी कैप्टन रवीना ठाकुर भी संगनम पहुंची.

मुख्यमंत्री का विधायक रवि ठाकुर ने लाहुल स्पीति की परंपरा के अनुसार स्वागत किया और इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला कुंगरी गोंपा के लिए रवाना हुआ. मुख्यमंत्री का कुंगरी गोंपा में स्थानीय लोगों ने गर्म जोशी से स्वागत किया और इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. इस दौरान मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने यहां पारंपरिक नृत्य भी किया. यहां आयोजित जनसभा में विधायक रवि ठाकुर ने स्पीति घाटी के मुद्दों व समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया और विस्तार से कुछ मांगें भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी.

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में स्पीति के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जनजातीय जिला लाहौल स्पीति काफी पसंद है और यहां के स्थानीय विधायक रवि ठाकुर लोगों की समस्याएं लेकर अक्सर उनके साथ मुलाकात करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि विधायक रवि ठाकुर लगातार घाटी के विकास के लिए उनके साथ चर्चा कर ने के साथ ही आने वाले समय में कई विकासात्मक योजनाओं को धरातल पर उतारने जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि वे कुंगरी गोंपा को 50 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा करते हैं. इसके अलावा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले दल को भी 50,000 की राशि देने का ऐलान करते हैं. मुख्यमंत्री ने जनसभा में कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने प्रदेश के विकास के नाम पर इतना कर्जा ले रखा है कि हर व्यक्ति के ऊपर 92,840 रुपए कर्ज है. उन्होंने कहा कि आने वाले 10 वर्षों में हिमाचल प्रदेश की आर्थिक कि में सुधार होगा और हिमाचल प्रदेश देश के सबसे अमीर राज्य में शामिल होगा.

ये भी पढे़ं: Himachal Day 2023: कल काजा में मनाया जाएगा राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस, CM सुक्खू रहेंगे मौजूद, मंत्रियों की यहां लगी ड्यूटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.