कुल्लू: मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) एक दिन के काजा (Kaza) दौरे पर रहेंगे. उपायुक्त लाहौल स्पीति नीरज कुमार (Deputy Commissioner Lahaul Spiti Neeraj Kumar) ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के चलते सभा स्थल का दौरा किया. उपायुक्त ने बताया सुबह 8 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला से काजा के लिए रवाना होंगे. 9 बजे यहां पहुंचेंगे. काजा रेस्ट हाउस (Kaza Rest House) परिसर में करीब 145 करोड़ रुपए की लागत की योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री कॉफी टेबल बुक (coffee table book) भी रिलीज करेंगे.
एडीएम मोहन दत्त शर्मा (ADM Mohan Dutt Sharma) ने कार्यभार संभालने के बाद मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि जनता तक सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाया जाएगा. इसके साथ ही जनता की समस्याओं का समाधान तुरंत करने का प्रयास करेंगे. मंगलवार को सीएम के कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा, जन शिकायत निवारण, जन जातीय विकास, और सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ राम लाल मारकंडा (Dr. Ram Lal Markanda), भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन, एसपी मानव वर्मा, एडीएम मोहन दत्त शर्मा, एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें:करगिल विजय दिवस: मंडी में शहीद जवानों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि