कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में रास्तों पर अवैध रेहड़ी फड़ी वालों पर नगर परिषद कुल्लू ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में नगर परिषद की टीम के द्वारा अस्पताल व साथ लगते इलाके में लगे हुई रेहड़ी को हटा दिया गया और अब उन्हें चेतावनी दी गई है कि अगर उन्होंने दोबारा यहां पर रेहड़ी फड़ी लगाई तो उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
इस दौरान नगर परिषद के द्वारा रेहड़ी फड़ी को भी जब्त कर लिया गया. इस कार्रवाई में नगर परिषद कुल्लू के कनिष्ठ अभियंता सचिन ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे. नगर परिषद कुल्लू से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि यह रेहड़ी फड़ी वालों को जो स्थान चिन्हित किए गए हैं वहां पर अपना कारोबार नहीं कर रहे हैं, बल्कि गलत तरीके से दूसरे जगह पर डेरा जमाए हुए हैं.
Also Read- पूर्व सरकार के गलत फैसलों को बदलकर कांग्रेस ने सही काम किया: विजय डोगरा Also Read- कुल्लू में प्लास्टिक के रैपर से तैयार हो रहे हैंडबैग, गांधी बाजार में शिराज के हुनर को मिल रहे पारखी |
वहीं, इन रास्तों पर डेरा जमाने के चलते यहां से लोगों को गुजरने पर भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था और लगातार इनकी शिकायत की जिला प्रशासन से की जा रही थी. ऐसे में जिला प्रशासन ने भी नगर परिषद कुल्लू को निर्देश जारी किए कि वह जल्द से जल्द अब रेहड़ी फड़ी वालों पर कार्रवाई करें. नगर परिषद कुल्लू के कनिष्ठ अभियंता सचिन ठाकुर ने बताया कि यहां पर अवैध रूप से लगाई रेहड़ी को हटा दिया गया और कुछ रेहड़ियों को जब्त भी किया गया है. इसके अलावा आने वाले दिनों में कुल्लू शहर के अन्य इलाकों में भी इस तरह की मुहिम चलाई जाएगी, ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. वहीं, जिला प्रशासन को भी अवगत करवाया जाएगा और दोबारा से अगर कोई गलत तरीके से रेहड़ी लगाता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.