कुल्लू: भुंतर हवाई अड्डे पर एसपी कुल्लू और मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारियों के बीच हुई मारपीट पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कड़ा संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसके लिए एक जांच कमेटी को गठित करने के आदेश दिए हैं.
सीएम ने दिए जांच के आदेश
मुख्यमंत्री ने कहा है कि 3 दिन के भीतर ही इस पूरे मामले की जांच की जाए और इसकी रिपोर्ट उन्हें सौंपी जाए. गौर रहे कि जिला कुल्लू के भुंतर हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री के सुरक्षा कर्मियों और एसपी कुल्लू के बीच झड़प हुई है. मामले का एक वीडियो भी वायरल हुआ है.
झड़प का वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो के अनुसार एसपी कुल्लू और सीएम सिक्योरिटी के अधिकारी के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही है. इसी दौरान अचानक एसपी कुल्लू ने सुरक्षा अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद सुरक्षा कर्मियों के द्वारा भी एसपी कुल्लू के साथ हाथापाई की गई.
एसपी कुल्लू के पक्ष में नारेबाजी
सुरक्षा अधिकारी और एसपी कुल्लू के बीच हुई मारपीट की चर्चा बाजारों में खूब जोरों पर है. भुंतर हवाई अड्डे पर फोरलेन प्रभावित किसान संघ के सदस्यों ने एसपी कुल्लू के पक्ष में जमकर नारेबाजी की है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में गडकरी के सामने बवाल, एसपी ने मारा थप्पड़...सीएम के सुरक्षाकर्मी ने पलट कर मारी लात