कुल्लू: बजौरा में 6 किलो 528 ग्राम चरस के साथ पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश किया. पुलिस ने आरोपी के रिमांड की अर्जी दी थी जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है. अदालत ने आरोपी कुशविन्द को 5 दिन का पुलिस रिमांड दिया है.
पुलिस रिमांड के दौरान अब कुल्लू पुलिस की टीम उससे चरस सप्लाई के अन्य पहलुओं के बारे में पूछताछ करेगी. वहीं आरोपी किससे चरस खरीद कर लाया था, उस पर भी पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 5 दिन का पुलिस रिमांड लिया है. आरोपी कुशविन्द वोल्वो बस में चरस की तस्करी कर रहा था. भुंतर पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.
आरोपी के पास से बरामद हुई थी चरस की खेप
आपको बता दें कि गुरुवार को बजौरा चेकपोस्ट पर पुलिस की टीम वाहनो की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान भुंतर की ओर से एक वोल्वो आई. पुलिस ने जब वोल्वों बस में सवार लोगों की तलाशी लेनी शुरू की, इसी दौरान बस में सवार एक शख्स घबरा गया. पुलिस ने शक के आधार पर उसके सामान की चेकिंग की तो, उसके पास से 6 किलो से ज्यादा चरस बरामद हुई. आरोपी उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: कैबिनेट बैठक : प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए लग सकते हैं नए प्रतिबंध