ETV Bharat / state

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, खीरगंगा ट्रैक पर टेंट संचालकों व पर्यटकों से चरस और अफीम बरामद - खीरगंगा ट्रैक पर टेंट में पर्यटकों को नशा बेचा

पुलिस की दबिश के बाद खीरगंगा ट्रैक पर टेंट चलाने वालों में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि टेंट लगाने वालों और पर्यटकों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमे सदर थाना में दर्ज किए गए हैं. कुल्लू पुलिस की नशे के खिलाफ यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी.

खीरगंगा ट्रैक पर टेंट वालों व पर्यटकों से बरामद की चरस व अफीम
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 11:08 AM IST

कुल्लू: पुलिस की ओर से चरस माफिया के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत खीरगंगा ट्रैक पर पर्यटकों को नशा बेचने वालों पर कार्रवाई की गई है. पुलिस ने खीरगंगा ट्रैक पर पर्यटकों को नशा बेच रहे पांच टेंट संचालकों से 91.8 ग्राम और पर्यटकों से 13.3 ग्राम चरस के अलावा अफीम भी बरामद की है.

पुलिस की दबिश के बाद खीरगंगा ट्रैक पर टेंट चलाने वालों में हड़कंप मच गया. पुलिस को सूचना मिली थी कि मणिकर्ण क्षेत्र के तहत खीरगंगा ट्रैक पर टेंट में पर्यटकों को नशा बेचा जा रहा है. इसके आधार पर पुलिस की एक टीम ने खीरगंगा ट्रैक पर नशा करने वाले व वहां टेंट लगाकर पर्यटकों को नशा बेच रहे टेंट में दबिश दी.

वीडियो

तलाशी के दौरान टेंट लगाने वाले मोबी राय निवासी बरशैणी से 40 ग्राम, रतन चंद स्थानीय निवासी नकथान से 23.1 ग्राम, सुनीता थापा नेपाली से 12.4 ग्राम अफीम व 2.16 ग्राम चरस, झलक नेपाली निवासी बरशैणी से 12.6 ग्राम, अजय नेपाली से 3.7 ग्राम चरस व एक कारतूस बारह बोर बंदूक का मिला.

वहीं, पर्यटक अर्जित निवासी गंगानगर राजस्थान, सोनाली निवासी बंगलूरु व भरत शर्मा निवासी दिल्ली से 13.3 ग्राम चरस बरामद की गई. मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की. उन्होंने कहा कि धार्मिक व पर्यटक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार के नशे पर पूर्ण पाबंदी है. इसी मुहिम के तहत पुलिस ने खीरगंगा ट्रैक पर गश्त के दौरान पांच टेंट वालों और पर्यटकों से 94 ग्राम चरस, 12.6 ग्राम अफीम बरामद की है.

कुल्लू: पुलिस की ओर से चरस माफिया के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत खीरगंगा ट्रैक पर पर्यटकों को नशा बेचने वालों पर कार्रवाई की गई है. पुलिस ने खीरगंगा ट्रैक पर पर्यटकों को नशा बेच रहे पांच टेंट संचालकों से 91.8 ग्राम और पर्यटकों से 13.3 ग्राम चरस के अलावा अफीम भी बरामद की है.

पुलिस की दबिश के बाद खीरगंगा ट्रैक पर टेंट चलाने वालों में हड़कंप मच गया. पुलिस को सूचना मिली थी कि मणिकर्ण क्षेत्र के तहत खीरगंगा ट्रैक पर टेंट में पर्यटकों को नशा बेचा जा रहा है. इसके आधार पर पुलिस की एक टीम ने खीरगंगा ट्रैक पर नशा करने वाले व वहां टेंट लगाकर पर्यटकों को नशा बेच रहे टेंट में दबिश दी.

वीडियो

तलाशी के दौरान टेंट लगाने वाले मोबी राय निवासी बरशैणी से 40 ग्राम, रतन चंद स्थानीय निवासी नकथान से 23.1 ग्राम, सुनीता थापा नेपाली से 12.4 ग्राम अफीम व 2.16 ग्राम चरस, झलक नेपाली निवासी बरशैणी से 12.6 ग्राम, अजय नेपाली से 3.7 ग्राम चरस व एक कारतूस बारह बोर बंदूक का मिला.

वहीं, पर्यटक अर्जित निवासी गंगानगर राजस्थान, सोनाली निवासी बंगलूरु व भरत शर्मा निवासी दिल्ली से 13.3 ग्राम चरस बरामद की गई. मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की. उन्होंने कहा कि धार्मिक व पर्यटक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार के नशे पर पूर्ण पाबंदी है. इसी मुहिम के तहत पुलिस ने खीरगंगा ट्रैक पर गश्त के दौरान पांच टेंट वालों और पर्यटकों से 94 ग्राम चरस, 12.6 ग्राम अफीम बरामद की है.

Intro:खीरगंगा ट्रैक पर टैंट वालो व पर्यटकों से पुलिस ने बरामद की चरस व अफीमBody:

कुल्लू पुलिस की ओर से चरस माफिया के खिलाफ चलाए अभियान के तहत अब पार्वती वैली के ही पर्यटन स्थल खीरगंगा ट्रैक पर टेंट में पर्यटकों को नशा बेचने वालों पर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने खीरगंगा ट्रैक पर पर्यटकों को नशा बेच रहे पांच टेंट चलाने वालों से 91.8 ग्राम चरस, जबकि राजस्थान, दिल्ली और बंगलूरु के पर्यटकों से 13.3 ग्राम चरस के अलावा अफीम भी बरामद की है। टेंटों में पुलिस की दबिश के बाद खीरगंगा ट्रैक पर टेंट चलाने वालों में हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि मणिकर्ण क्षेत्र के तहत खीरगंगा ट्रैक पर टेंटों में पर्यटकों को नशा बेचा जा रहा है। इसके आधार पर पुलिस की एक टीम ने खीरगंगा ट्रैक पर नशा करने वाले व वहां टेंट लगाकर पर्यटकों को नशा बेच रहे टेंट में दबिश दी। तलाशी के दौरान टेंट लगाने वाले मोबी राय (42) निवासी बरशैणी से 40 ग्राम, रतन चंद (40) स्थानीय निवासी नकथान से 23.1 ग्राम, सुनीता थापा नेपाली (32) से 12.4 ग्राम अफीम व 2.16 ग्राम चरस, झलक नेपाली (35) निवासी बरशैणी से 12.6 ग्राम, अजय नेपाली (22) से 3.7 ग्राम चरस व एक कारतूस बारह बोर बंदूक का मिला। पर्यटक अर्जित (18) निवासी गंगानगर राजस्थान, सोनाली (30) निवासी बंगलूरु व भरत शर्मा (23) निवासी दिल्ली से 13.3 ग्राम चरस बरामद की गई। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की। उन्होंने कहा कि धार्मिक व पर्यटक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार के नशे पर पूर्ण पाबंदी है। इसी मुहिम के तहत पुलिस ने खीरगंगा ट्रैक पर गश्त के दौरान पांच टेंट वालों और पर्यटकों से 94 ग्राम चरस, 12.6 ग्राम अफीम बरामद की है। Conclusion:उन्होंने कहा कि टेंट लगाने वालों और पर्यटकों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमे सदर थाना में दर्ज किए गए हैं। कुल्लू पुलिस की नशे के खिलाफ यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.