कुल्लू: पुलिस की ओर से चरस माफिया के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत खीरगंगा ट्रैक पर पर्यटकों को नशा बेचने वालों पर कार्रवाई की गई है. पुलिस ने खीरगंगा ट्रैक पर पर्यटकों को नशा बेच रहे पांच टेंट संचालकों से 91.8 ग्राम और पर्यटकों से 13.3 ग्राम चरस के अलावा अफीम भी बरामद की है.
पुलिस की दबिश के बाद खीरगंगा ट्रैक पर टेंट चलाने वालों में हड़कंप मच गया. पुलिस को सूचना मिली थी कि मणिकर्ण क्षेत्र के तहत खीरगंगा ट्रैक पर टेंट में पर्यटकों को नशा बेचा जा रहा है. इसके आधार पर पुलिस की एक टीम ने खीरगंगा ट्रैक पर नशा करने वाले व वहां टेंट लगाकर पर्यटकों को नशा बेच रहे टेंट में दबिश दी.
तलाशी के दौरान टेंट लगाने वाले मोबी राय निवासी बरशैणी से 40 ग्राम, रतन चंद स्थानीय निवासी नकथान से 23.1 ग्राम, सुनीता थापा नेपाली से 12.4 ग्राम अफीम व 2.16 ग्राम चरस, झलक नेपाली निवासी बरशैणी से 12.6 ग्राम, अजय नेपाली से 3.7 ग्राम चरस व एक कारतूस बारह बोर बंदूक का मिला.
वहीं, पर्यटक अर्जित निवासी गंगानगर राजस्थान, सोनाली निवासी बंगलूरु व भरत शर्मा निवासी दिल्ली से 13.3 ग्राम चरस बरामद की गई. मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की. उन्होंने कहा कि धार्मिक व पर्यटक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार के नशे पर पूर्ण पाबंदी है. इसी मुहिम के तहत पुलिस ने खीरगंगा ट्रैक पर गश्त के दौरान पांच टेंट वालों और पर्यटकों से 94 ग्राम चरस, 12.6 ग्राम अफीम बरामद की है.