कुल्लू: चार दिन बर्फबारी के बाद अब बीआरओ ने नए सिरे से रोहतांग बहाली की मुहिम शुरू की है. शनिवार रात को रोहतांग दर्रा में डेढ़ फीट जबकि कोकसर और मढ़ी में एक फीट तक ताजा हिमपात हुआ है. अटल टनल के साउथ पोर्टल धुंधी में भी एक फीट से अधिक बर्फबारी हुई है.
बीआरओ की 70 आरसीसी के जवानों ने कोठी से बर्फ हटाने की मुहिम शुरू की है. गुलाबा कैंप से आगे तक बीआरओ का काफिला पहुंच गया है. कोकसर की 94 आरसीसी टीम ने सुबह कोकसर से गुफा होटल सुरंग के नॉर्थ पोर्टल तक मशीन भेजकर यातायात बहाल कर दिया है.
बीआरओ 70 आरसीसी की दूसरी टीम ने गुफा होटल से तांदी और जिला मुख्यालय केलांग को भी घाटी से जोड़ दिया है. 94 आरसीसी के सहायक अभियंता योगेश ने बताया कि कोकसर में बीती रात एक फीट से अधिक बर्फबारी हुई. रविवार को स्नो कटर के जरिये नॉर्थ पोर्टल तक यातायात बहाल किया है.
बीआरओ के 38 बीआरटीएफ के कमांडर कर्नल उमाशंकर ने बताया कि बीआरओ को कोठी से दोबारा बर्फ हटाने की मुहिम शुरू करनी पड़ी. पिछले चार दिनों के ताजा बर्फबारी सड़कों पर जम गई है. बताया कि रविवार को लाहौल घाटी के तमाम अंदरूनी सड़कों से बर्फ हटा दिया है. उन्होंने बताया कि शून्य से नीचे तापमान में भी उनकी टीमों के हौसले बुलंद हैं.
ये भी पढ़ें: SPECIAL: हिमाचली कला व संस्कृति को संजोने में आगे आ रही युवा पीढ़ी