कुल्लू: मंडी संसदीय क्षेत्र के टशीगंग मतदान केंद्र को लोक निर्माण विभाग द्वारा एक सप्ताह के भीतर सड़क से जोड़ दिया जाएगा. इसके लिए विभाग सड़क बहाली का काम शुरू किया जा रहा है.
बता दें कि टशीगंग मतदान केंद्र विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है, जो 15256 फुट की ऊंचाई पर स्थित है. टशीगंग मतदान केंद्र में कुल 49 मतदाता हैं, जिसमें 29 पुरूष व 20 महिलाएं हैं.
पहले टशीगंग मतदान केंद्र कम ऊंचाई वाले सामुदायिक भवन में था, लेकिन बारिश से सामुदायिक भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके बाद मतदान केंद्र को राजकीय प्राथमिक स्कूल टशीगंग के भवन में स्थापित किया गया.
बता दें कि प्रदेश में 19 मई को हिमाचल की चारों संसदीय सीटों (कांगड़ा, शिमला, मंडी, हमीरपुर) पर लोकसभा चुनाव होना है. टशीगंग मतदान केंद्र को जोड़ने वाली सड़क पर अब भी तीन से चार फुट तक बर्फ जमी हुई है. लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क को बहाल करने के लिए कम से कम एक सप्ताह लगेगा.