मनालीः बीते सात नबंवर को घाटी में हुई भारी बर्फबारी से बंद हुए विश्व विख्यात रोहतांग दर्रे को सोमवार देर शाम बीआरओ के जावानों ने बहाल कर दिया है. रोहतांग दर्रा बहाल होने से दर्रे पर वाहनों की आवाजाही शुरु हो गई. आवाजाही शुरू होने से रोहतांग दर्रे के दोनो ओर फंसे लोगों ने भी राहत की सांस ली है.
बीआरओं के जवान दिन रात शून्य से भी कम तापमान में अपनी रोहतांग दर्रे को बहाल करने में जुटे थे, ताकि जल्द से जल्द जिला लाहौल स्पीति को सड़क मार्ग से जोड़ा जाए. जिससे दर्रे के आर-पार फंसे लोगों के लिए आने-जाने का रास्ता खुले.
सोमवार शाम बीआरओ जवानों ने रोहतांग दर्रा बहाल कर दिया हो, लेकिन अभी भी यहां सफर करना किसी खतरे से कम नहीं है. यहा तापमान शून्य से कम है. इसके चलते सड़क पर पड़ी बर्फ और पानी के जमने का सिलसिला भी शुरु हो गया है. जिससे वाहनों के फिसलने का खतरा बना हुआ है.