ETV Bharat / state

हड्डियां जमा देने वाली ठंड में BRO बहाल किया रोहतांग दर्रा, 5 दिन से बंद था मनाली-लेह NH - BRO cleared rohtang pass road

बीते 7 नवंबर से दर्रे पर भारी बर्फबारी से होने से मनाली लेह नेशनल हाईवे बंद पड़ा था. सोमवार देर शाम को बीआरओ के जवानों ने रोहतांग दर्रे को बहाल किया और मनाली-लेह नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही शुरु हो गई.

BRO cleared rohtang pass road
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 11:26 PM IST

मनालीः बीते सात नबंवर को घाटी में हुई भारी बर्फबारी से बंद हुए विश्व विख्यात रोहतांग दर्रे को सोमवार देर शाम बीआरओ के जावानों ने बहाल कर दिया है. रोहतांग दर्रा बहाल होने से दर्रे पर वाहनों की आवाजाही शुरु हो गई. आवाजाही शुरू होने से रोहतांग दर्रे के दोनो ओर फंसे लोगों ने भी राहत की सांस ली है.

बीआरओं के जवान दिन रात शून्य से भी कम तापमान में अपनी रोहतांग दर्रे को बहाल करने में जुटे थे, ताकि जल्द से जल्द जिला लाहौल स्पीति को सड़क मार्ग से जोड़ा जाए. जिससे दर्रे के आर-पार फंसे लोगों के लिए आने-जाने का रास्ता खुले.

वीडियो रिपोर्ट.

सोमवार शाम बीआरओ जवानों ने रोहतांग दर्रा बहाल कर दिया हो, लेकिन अभी भी यहां सफर करना किसी खतरे से कम नहीं है. यहा तापमान शून्य से कम है. इसके चलते सड़क पर पड़ी बर्फ और पानी के जमने का सिलसिला भी शुरु हो गया है. जिससे वाहनों के फिसलने का खतरा बना हुआ है.

मनालीः बीते सात नबंवर को घाटी में हुई भारी बर्फबारी से बंद हुए विश्व विख्यात रोहतांग दर्रे को सोमवार देर शाम बीआरओ के जावानों ने बहाल कर दिया है. रोहतांग दर्रा बहाल होने से दर्रे पर वाहनों की आवाजाही शुरु हो गई. आवाजाही शुरू होने से रोहतांग दर्रे के दोनो ओर फंसे लोगों ने भी राहत की सांस ली है.

बीआरओं के जवान दिन रात शून्य से भी कम तापमान में अपनी रोहतांग दर्रे को बहाल करने में जुटे थे, ताकि जल्द से जल्द जिला लाहौल स्पीति को सड़क मार्ग से जोड़ा जाए. जिससे दर्रे के आर-पार फंसे लोगों के लिए आने-जाने का रास्ता खुले.

वीडियो रिपोर्ट.

सोमवार शाम बीआरओ जवानों ने रोहतांग दर्रा बहाल कर दिया हो, लेकिन अभी भी यहां सफर करना किसी खतरे से कम नहीं है. यहा तापमान शून्य से कम है. इसके चलते सड़क पर पड़ी बर्फ और पानी के जमने का सिलसिला भी शुरु हो गया है. जिससे वाहनों के फिसलने का खतरा बना हुआ है.

Intro:लाेकेशन मनाली

बीआरओं के जवानों ने बहाल किया रोहतांग दर्रा ।

आज देर शाम वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हुआ रोहतांग दर्रा

बीते 7 नवंबर से दर्रे पर भारी बर्फबारी से होने से बंद पड़ा था मनाली लेह नेशनल हाईवे ।

माईन्स तापमान में दिन रात कार्य कर बीआरओ के जवानों ने बहाल किया रोहतांग दर्रा ।Body:एकर:- बीते सात नबंवर को घाटी में हुई भारी बर्फबारी से बंद पडे विश्व विख्यात रोहतांग दर्रे को आज देर शाम बीआरओ के जावानों ने बहाल कर दिया है । दर्रा के बहाल होने से जंहा अब एक पुन: दर्रे पर वाहनों की आवाजाही आरम्भ हो जायेगी वहीं दूसरी और दर्रे के बहाल होने से रोहतांग दर्रे के दोनो और फंसे लोगों ने भी राहत की सांस ली है । बीआरओं के जवान दिन रात माईन्स तापमान में अपनी जान की प्रवाह किए बगैर रोहतांग दर्रे को बहाल करने में जुटे थें ताकि जल्द से जल्द जिला लाहैल स्पीती को सड़क मार्ग के द्वारा देश व प्रदेश से जोड़ा जाये और दर्रे के आर पार फंसे लोग अपने गन्तवय तक पंहुचाया जा सके । आज शाम एक बार फिर बीआरओ जवानों ने रोहतांग दर्रा को बहाल कर हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीती जिले को सड़क के द्वारा देश और प्रदेश से जोड़ दिया है । रोहतागं दर्रा बेशक वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो गया है किन्तु इस मार्ग पर अभी सफर करना किसी खतरे से कम नही है । दर्रे पर तापमान माईन्स में होने के कारण सड़क पर पड़ी बर्फ और पानी के जमने का सिलसिला भी आरम्भ हो गया है जिससे वाहनों के फिसलने का खतरा भी ज्सादा बना हुआ है । ऐसे में मनानी प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा का ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया है कि मार्ग का जायजा लेने के पश्चात ही वाहनों को दर्रे पर से गुजरने की अनुमति दी जायेगी । बता दें कि बीते दिनों मनाली व जिला लाहौल स्पीती में हुई भारी बर्फबारी से रोहतांग दर्रा वाहनों की आवाजाही के बंद हो गया था । दर्रे के बंद होने से वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई है जिससे जिला लाहौल स्पीती के सैकडों लोग दर्रे के दोनों और मनाली व लाहौल में फंस गये हैं और अब यह लोग रोहतांग दर्रे के बहाली का इंतजार कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द रोहतांग दर्रा बहाल हो और वह अपने गन्तव्य तक आसानी से पंहुच सके । ऐसे में बीआरओ के जवानो ने एक बार फिर मोर्चा सम्भालते हुए एक बार फिर रोहतांग दर्रे को वाहने के लिए बहाल कर दिया है । इस रोहतांग दर्रे के बहाल होने से न केवल लोग दर्रे के आर पार फंसे आ जा सकेगें ब्लकि घाटी में फंसे सेब के ट्रक भी आसानी से प्रदेश की सब्जी मंडी तक आसानी से पंहुच जायेगें

रिपोर्ट- सचिन शर्मा, मनाली।

9418711004 , 8988288885Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.