कुल्लू: कुल्लू जिले के उपमंडल बंजार की सैंज तहसील को अब बरसात के दिनों में परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. लारजी और सैंज (Kullu larji Sainj road) के मध्य पागल नाला में 10 मीटर पुलिया का निर्माण किया जाएगा, ताकि पागल नाले (Pagal Nala in Kullu) का मलबा लोगों की राह में बाधा न बने. सैंज और लारजी सड़क मार्ग के बीच पागल नाला नामक जगह पर हर साल दर्जनों बार यह सड़क मलबे की चपेट में आ जाती है और कई घंटों तक यह सड़क मार्ग बंद हो जाता है. वहीं, मंगलवार को बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने यहां पर 10 मीटर पुलिया के निर्माण का भूमि पूजन किया.
इस निर्माण कार्य में 30 लाख रुपए से अधिक की राशि खर्च की जाएगी. बता दें कि पागल नाला में पुलिया के निर्माण की मांग लगातार सैंज घाटी (Sainj Valley Kullu) की जनता के द्वारा उठाई जा रही थी. स्थानीय निवासी झबे राम और बालकृष्ण शर्मा का कहना है कि थोड़ी सी बारिश में भी पागल नाले में मलबा आ जाता था और इस मलबे की चपेट में कई वाहन भी आ चुके हैं. वहीं कृषि और बागवानी सीजन के दौरान सड़क बंद होने के चलते किसानों का उत्पाद भी खराब हो जाता था.
पागल नाले पर पुलिया के निर्माण से सैंज घाटी की 12 पंचायतों के लोगों को फायदा मिलेगा. बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी (Banjar MLA Surender Shourie) ने बताया कि मंगलवार को जहां गाड़ा गुशेनी से बंजार के लिए बस सेवा का शुभारंभ किया गया है. इस बस सेवा से इलाके की 6 पंचायतों के लोगों को फायदा मिलेगा. वहीं पागल नाले पर 30 लाख रुपए की लागत से 10 मीटर पुलिया का भी निर्माण किया जाएगा. ताकि बरसात के दिनों में वाहनों की आवाजाही पर कोई असर न पड़े. उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्द इस कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: CM जयराम को याद आए कॉलेज के दिन, कहा: एक छात्र के नाते मंडी में दूसरा विश्विद्यालय खोलना मेरा फर्ज था