ETV Bharat / state

दृष्टिबाधित मतदाता आसानी से कर सकेंगे वोट, EVM पर ब्रेल लिपि से नंबर होंगे अंकित

लोकभा चुनाव में दृष्टिबाधित मतदाता बिना किसी के सहारे से अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे. कुल्लू के वैष्णो देवी मंदिर में चुनाव आयोग की ओर से दृष्टिबाधित लोगों को मतदान और एटीएम के बारे में भी जानकारी दी गई.

दृष्टिबाधित मतदाता को जानकारी देते कार्यकर्ता
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 8:31 PM IST

कुल्लू: देशभर में इस बार दृष्टिबाधित मतदाता बिना किसी के सहारे से अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे. इसके लिए ईवीएम मशीन पर ही ब्रेल लिपि से नंबर अंकित होंगे, जिन्हें छूकर दृष्टिबाधित मतदाता अपने मत का प्रयोग अपने पसंदीदा उम्मीदवार के लिए कर सकेंगे.

braille numbers will be on evm
दृष्टिबाधित मतदाता को जानकारी देते कार्यकर्ता

बता दें कि कुल्लू में नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड ने दृष्टिबाधित लोगों को इस बारे में जानकारी दी. शनिवार को कुल्लू के वैष्णो देवी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में चुनाव आयोग की ओर से आए अधिकारी गोविंद ने दृष्टिबाधित लोगों को मतदान और एटीएम के बारे में भी जानकारी दी.

braille numbers will be on evm
दृष्टिबाधित मतदाता को जानकारी देते कार्यकर्ता

एसोसिएशन की सचिव शालिनी ने बताया कि सभी दृष्टिबाधित मतदाताओं को पहले एक कागज दिया जाएगा, जिसमें ब्रेल लिपि से नंबर अंकित होंगे. साथ ही बताया जाएगा कि कौन से नंबर पर किस पार्टी का चुनाव चिन्ह है. चुनाव चिन्ह भी नंबर ब्रेल लिपि में ही होगा, जिसे महसूस कर मतदाता अपनी मर्जी से अपने पसंदीदा उम्मीदवार को अपना मत दे सकता है.

braille numbers will be on evm
दृष्टिबाधित मतदाता को जानकारी देते कार्यकर्ता

कुल्लू: देशभर में इस बार दृष्टिबाधित मतदाता बिना किसी के सहारे से अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे. इसके लिए ईवीएम मशीन पर ही ब्रेल लिपि से नंबर अंकित होंगे, जिन्हें छूकर दृष्टिबाधित मतदाता अपने मत का प्रयोग अपने पसंदीदा उम्मीदवार के लिए कर सकेंगे.

braille numbers will be on evm
दृष्टिबाधित मतदाता को जानकारी देते कार्यकर्ता

बता दें कि कुल्लू में नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड ने दृष्टिबाधित लोगों को इस बारे में जानकारी दी. शनिवार को कुल्लू के वैष्णो देवी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में चुनाव आयोग की ओर से आए अधिकारी गोविंद ने दृष्टिबाधित लोगों को मतदान और एटीएम के बारे में भी जानकारी दी.

braille numbers will be on evm
दृष्टिबाधित मतदाता को जानकारी देते कार्यकर्ता

एसोसिएशन की सचिव शालिनी ने बताया कि सभी दृष्टिबाधित मतदाताओं को पहले एक कागज दिया जाएगा, जिसमें ब्रेल लिपि से नंबर अंकित होंगे. साथ ही बताया जाएगा कि कौन से नंबर पर किस पार्टी का चुनाव चिन्ह है. चुनाव चिन्ह भी नंबर ब्रेल लिपि में ही होगा, जिसे महसूस कर मतदाता अपनी मर्जी से अपने पसंदीदा उम्मीदवार को अपना मत दे सकता है.

braille numbers will be on evm
दृष्टिबाधित मतदाता को जानकारी देते कार्यकर्ता
दृष्टिबाधित मतदाता बिना किसी के सहारे से कर सकेंगे अपने मत का प्रयोग
ईवीएम मशीन पर ही ब्रेललिपि से नंबर होगा अंकित 
कुल्लू
देश भर में इस बार दृष्टिबाधित मतदाता बिना किसी के सहारे से अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। इसके लिए ईवीएम मशीन पर ही ब्रेललिपि से नंबर अंकित होंगे। उन्हीं नंबरों को छूकर दृष्टिबाधित मतदाता अपने मत का प्रयोग अपने पसंदीदा उम्मीदवार के लिए कर सकेंगे। इसके लिए कुल्लू में नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड ने बाकायदा दृष्टि बाधित लोगों को इसके बारे में जानकारी प्रदान की गई।  शनिवार को कुल्लू के वैष्णो देवी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में चुनाव आयोग की ओर से आए अधिकारी गोविंद ने दृष्टि बाधित लोगों को बताया कि किस तरह से मतदान करता है। एसोसिएशन की सचिव शालिनी ने बताया कि सभी दृष्टिबाधित मतदाताओं को पहले एक कागज दिया जाएगा जिसमें ब्रेललिपि से नंबर अंकित होंगे। इनको बताया जाएगा कि कौन से नंबर पर किस पार्टी का चुनाव चिन्ह है तथा वैसे ही नंबर ब्रेललिपि से में होगा। जिसे महसूस कर मतदाता अपनी मर्जी से अपने पसंदीदा उम्मीदवार को अपना मत दे सकता है। एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में दृष्टबाधित लोगों को एटीएम के बारे में जानकारी भी दी गई तथा इसका इसतेमाल कैसे करना है और किस तरह से करना है इस बारे बताया गया। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.