कुल्लू: देशभर में इस बार दृष्टिबाधित मतदाता बिना किसी के सहारे से अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे. इसके लिए ईवीएम मशीन पर ही ब्रेल लिपि से नंबर अंकित होंगे, जिन्हें छूकर दृष्टिबाधित मतदाता अपने मत का प्रयोग अपने पसंदीदा उम्मीदवार के लिए कर सकेंगे.
![braille numbers will be on evm](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2994187_evm-blind-testing.png)
बता दें कि कुल्लू में नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड ने दृष्टिबाधित लोगों को इस बारे में जानकारी दी. शनिवार को कुल्लू के वैष्णो देवी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में चुनाव आयोग की ओर से आए अधिकारी गोविंद ने दृष्टिबाधित लोगों को मतदान और एटीएम के बारे में भी जानकारी दी.
![braille numbers will be on evm](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2994187_evm-blind-testing1.png)
एसोसिएशन की सचिव शालिनी ने बताया कि सभी दृष्टिबाधित मतदाताओं को पहले एक कागज दिया जाएगा, जिसमें ब्रेल लिपि से नंबर अंकित होंगे. साथ ही बताया जाएगा कि कौन से नंबर पर किस पार्टी का चुनाव चिन्ह है. चुनाव चिन्ह भी नंबर ब्रेल लिपि में ही होगा, जिसे महसूस कर मतदाता अपनी मर्जी से अपने पसंदीदा उम्मीदवार को अपना मत दे सकता है.
![braille numbers will be on evm](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2994187_evm-blind-testing2.png)